150+ Best Farewell Shayari in Hindi
Farewell Shayari in Hindi: जब अलविदा का समय आता है, तो दिल में एक अजीब सी उदासी छा जाती है, जैसे कहीं कुछ छूट रहा हो। रिश्तों का यह सफर, चाहे वो दोस्ती हो या प्यार, हर पल हमसे कुछ ना कुछ सिखाता है। ऐसे में शब्दों का सहारा लेना जरूरी लगता है, जो हमें उस एहसास को बयां करने में मदद करें जो एक नये सफर की शुरुआत और पुरानी यादों की तपीश को समेटे हुए है।
इस पोस्ट में हम कुछ ऐसी शायरी साझा कर रहे हैं, जो अलविदा का यह कठिन लम्हा संजोने का प्रयास करती है। आइए, इन शेरों के जरिए उन भावनाओं को जीते हैं जो दिल के सबसे करीब हैं और जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
Farewell Shayari
अब नये सफ़र की राहों में, यादें हमें साथ लेकर जायेंगी
वादा है, फिर मिलने का, एहसासों को नया रूप देकर आयेंगी !
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना
जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना !
करते हैं अलविदा आपको दिल से इसे स्वीकार कर लेना
दिल में बसाया है आपको वक़्त मिले तो हमें याद कर लेना !
आपको विदा करने से आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं
इस हाल में आप हमें क्यों छोड़कर जा रहे है?
लोग आते हैं-जाते हैं, हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज आप भी हमें यादों के संग छोड़ जाएंगे
यही शुभकामनाएं हैं हमारी
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी !
Motivation Farewell Shayari in Hindi
एक काम का अंत और एक की शुरुआत है
खुश रहो आप सदा अब गम की क्या बात है
सीखा दिया है जीने की सलीका जाते जाते
आप में ही बसती हमारी पूरी कायनात है !
कांटों की राह को आपने गुलों का बिछौना कर दिया
बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का आपने उसे बौना कर दिया !
आपकी सोच को आवाज हम देंगे
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं
आपके इरादों को परवाज हम देंगे !
आप थे तो, सफल हो गए आप थे तो
हवा सारे गम हो गए हम अकेले चले तो
बहुत खार थे आपके साथ राहों में गुल हो गए !
आज यहां से विदा हो कर चले जाओगे पर आशा है
कि जहां भी जाओगे, खुशियां ही खुशियां पाओगे !
Farewell Shayari in Hindi
अगर तलाश करूं तो कोई मिल जाएगा
मगरआपकी तरह कौन हमें चाहेंगा
आपके साथ से ये मंजर फरिस्तों जैसा
आपके बाद ये मौसम बहुत सतायेगा !
हर फूल बाग़ में लगाए नहीं जाते
हर लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते
कई तो पास होकर भी याद नहीं आते
कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते !
दस्तूर है जमाने का यह पुराना
लगा रहता है यहां आना और जाना
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना !
वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें
वो लोग दूर हो कर भी दूर नहीं होते !
आपका साथ धूप में छांव है
आपका साथ समंदर में नाव है
आपका साथ अंधकार में प्रकाश है
कररहे हैआज आपको विदा
परदिल में आपका ही नाम है !
Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi
तुम्हारी हरकतें, और तुम्हारा स्वैग इन
सबको मिस्स करेंगे हम, ये है पक्की बात
फेयरवेल का दिन है, दिल है उदास
पर यादों में तुम हमेशा रहोगे पास !
पढ़ाई से ज्यादा मस्ती थी तुम्हारी पहचान
सीनियर्स के बिना, यहाँ है अजनबी जहान
तुम्हारे बिना कॉलेज का क्या होगा हाल
तुम्हारी यादों में जिएँगे हम, यह है हमारी ताल !
हमारे सीनियर्स को कहीं भूल ना जाना
ये दोस्ती का रिश्ता, कहीं टूट ना जाना
चाय की चुस्की, और बंकिंग के दिन
याद आएंगे सब, तुम्हें हर एक दिन !
सीनियर्स ने जो किया, उसका था अलग ही मज़ा
उनकी यादों में हम भी जीतेंगे, यह है राज़ा
तुम्हारे बिना कैसे होगा यह कॉलेज का फन
तुम्हारे बिना लगता है, हम सब होंगे स्टन्नेड !
कैंपस की गलियां, और कैंटीन का खाना
इन सबमें तुम्हारी यादें बस जाएँ
तुम्हारे बिना यह जगह सूनी सी लगेगी
हम सबको तुम्हारी याद आती रहेगी !
Read Also: Welcome Shayari in Hindi
Farewell Party Shayari
आपके साथ बिताए लम्हों की यादें
नहीं भूलेंगे आपके साथ किये हुए वादे
आपकी मेंहनत से ही तो हमने सीखा
आपकी ज्ञान से हमें सही राह दिखा !
आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात !
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें बतौर ईनाम मिले
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले !
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर
जहां भी रहो कामयाबी की मिसाल बनो !
सफलता की चाबी दिलाई बॉस आपने
हुक़ूमत नहीं कामयाबी दिखाई आपने
आपने चाहा तभी कुछ बन पाए हम सभी
अपने साथ हमारी भी पहचान बनाई आपने !
Farewell Shayari for Seniors by Juniors
आप जैसे सीनियर किस्मत से मिलते हैं
जैसे पतझड़ में मानो फूल खिलते हैं
चले जाओगे हमको अकेला छोड़कर
हमेशा आप खुश रहो यही शब्द निकलते हैं !
चले जा रहे हो हमको अकेला छोड़कर
लेकिन नहीं जाना हमसे मुंह मोड़कर
सीखा है आपसे जीने की कला को
रखेंगे दिल में आपकी यादोंं को जाेड़कर !
आपके हम पर अनगिनत एहसान हैं
इस बात से फिर भी आप अनजान हैं
भाग्य से ऐसे सीनियर मिले थे हम सबको
जहां में कहीं नहीं आप जैसा इंसान है !
कहां रोक सका है जाने वाले को कोई
जाने से तुम्हारे देखो हर आंख है रोई
नहीं था यहां और ना होगा कोई तुम-सा
तुम्हारे जाने से हमने एक रोशनी है खोई !
विदाई की घड़ी नजदीक आई है
आँखों में आंसू हैं सबके छाई है
पूरी हो आपकी हर अभिलाषा
ये दुआ जुबान पर आई है !
Seniors Motivation Farewell Shayari in Hindi
मानो आप ही थे मेरा परिवार
और आप ही थे मेरे यार
नहीं कोई था सीनियर आप-सा
संभाला था आपने मुझे हर बार !
कहते थे कि पूछ लेना अगर कोई सवाल होगा
शेयर जरूर करना अगर कोई ख्याल होगा
कौन पूछेगा यह सब यहां से आपके जाने बाद
यही सोच-सोच कर आएगी आपकी बहुत याद !
देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास
सोच कर मेरा मन बहुत है उदास
चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर
पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास !
मैं सीखा और बहुत कुछ सिखाया है आपने
तरक्की का असली मतलब बताया है आपने
चले जाओगे माना हमारा साथ छोड़कर
पर हमारे दिल में घर बनाया है आपने !
पत्थर थे हम सभी, ज़िंदा हो गए
जिनकी दुआ से सच्चे इंसान बन गए
ऐसे महान आत्मा को कैसे करे विदा
जिनकी सीख से कहाँ से कहाँ पहुँच गए !
Shayari for Farewell in Hindi
बेहिचक चल दिए आपके कदमों के निशां पर
साथ में ले चले थे आप तरक्की के आसमां पर
चले हैं छोड़कर एक नए सफर की ओर
दुआ है बनाएं नया मुकाम फिर से इस जहां पर !
अलविदा कहने का मतलब यह नहीं है कि हम भूल जाएंगे
बल्कि यह है कि हम यादों को दिल में संजोकर आगे बढ़ेंगे !
हाथों को थाम कर मंजिल की ओर ले चले
कामयाबी और तरक्की की एक सौगात दे चले
आज यहां से विदा होकर चले जाओगे
फिर भी हम सब को खुशियाें का भंडार दे चले !
आज भी याद है वो हँसी-खुशी
जब हम साथ में करते थे बातें
अब तो बस रह गई हैं यादें
जो हैं जिंदगी की अनमोल सौगातें !
मुश्किलों की डगर में सहारा बने आप
दुनियां के समंदर में किनारा बने आप
जा रहे हो हमको एक रोशनी दिखाकर
रहो जहां भी एक मिसाल बनें आप !
Farewell Ke Liye Shayari
जो सिखाया आपने वो कभी भूलेंगे नहीं
आपकी बातें आपकी हंसी कभी भूलेंगे नहीं
अब विदाई का समय आ गया है यारों
लेकिन ये पल हम कभी भूलेंगे नहीं !
खुदा से मैंने मांगी थी एक दोस्ती की दुआ
तू मिला और मेरी ज़िंदगी में रंग भर दिया
अब जब तू जा रहा है, हृदय में एक खालीपन है
लेकिन तेरी यादों के साथ, हर दिन एक नया सुनहरा पल है !
तेरी मुस्कुराहट होगी मेरे सपनों का राज,
तू जैसे पलकों पर हो, जैसे कोई साज।
जाते जाते यह वादा है तुझसे,
हम तुझे नहीं भुलाएँगे, यह है दिल का अल्फाज़।
हर विदाई के पीछे छुपी होती एक नई शुरुआत
चलो, आज हम विदा लेते हैं एक नई बात
तेरी यादों की खुशबू से महकता हर पल
तू जहाँ भी जाए, खुश रहना और मुस्कराना हर कल !
विदाई के इस पल में आँसू छिपा लेते हैं
यादों के इस सागर में हम लहरें बना देते हैं
तू जो दूर जा रहा है, ये दिल तो रोता है
पर तेरे चेहरे की मुस्कान हमारे साथ रहती है !
Teacher Farewell Shayari in Hindi
आज की सुबह एक खबर लाई है
जिसे सुनकर हर जगह शांती छाई है
हम फेयरवेल दें, तो कैसे दें आपको
बिछड़ने के गम में हर आंख भर आई है !
ये दौर ये मौसम बदलते जाएंगे
कई आएंगे और कई और जाएंगे
रहेगी आपकी कमी हमेशा दिल में
हम कभी भी आपको भूल नहीं पायेंगे !
आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा
आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा
आपको हो न हो पर आपकी
कमी का एहसास हमे जरूर होगा !
आपके बिना ये मौसम हमें बहुत सताएंगे
आपकी यादें, दिल को बहुत ही रुलाएंगे
भूलने की कोसिस तो बहुत करेंगे
पर इस दिल को हमेसा याद आएंगे !
यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं
मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं
गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां
न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं !
Farewell Shayari for Seniors
आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं
आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं
आपको विदा आज कर तो दें मगर
आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं !
मिलते–झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ
आज से होगी आपके जीवन की शुभशुरुवात !
कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें
जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा !
जब जरूरत थी परिवार की, आपसे मिल गया
जब जरूरत पड़ी प्यार की, आपसे मिल गया
यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां
जब जरूरत पड़ी यार की, आप मिल गये !
हजारों मंजिलें होंगी हजारों कारवाँ होंगे
निगाहें आपको ढूढेंगी न जाने आप कहाँ होंगे !
Student Farewell Shayari
स्कूल के दिनों में हमने बड़े सपने सजाए
अब उन्हें पूरा करने की राह में चल पड़े
आज अलविदा कहते हैं, स्कूल की यादों के साथ
नए सपनों की खोज में, हम निकल पड़े हैं आज !
किसने कहा जुदाई होगी
ये बात किसी और ने फैलाई होगी
हम तो आपके दिल में रहेंगे
आख़िर हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी !
हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए
हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए !
आखिरी मुलाकात का वक्त आया है
साथ जो बिताया है वो पल आया है
छोड़कर स्कूल के मस्ती भरे दिनों को
अब नए सफ़र की राह पर निकलना वक्त आया है !
तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आए
वो तुम्हारा बेहतर कल बनाएं
तुम्हारे फेयरवेल में बस इतना ही कहूंगा
तरक्की के साथ भविष्य भी बेहतर हो जाए !