Best 155+Gangster Shayari in Hindi 2025

Gangster Shayari

Gangster Shayari in Hindi: बंदूक की आवाज, तेज़ धड़कन और दिल में जोश, यह सबकुछ ज़िंदगी का एक नया रंग निगलने को तैयार है। गैंस्टर शायरी में लफ़्ज़ों के संग समाज की कड़वी सच्चाइयों को बयां करने का साहस है, जहाँ ज़िन्दगी सिर्फ नाम के लिए नहीं, बल्कि एक राज़ की तरह जी जाती है। हर शायरी में दिखते हैं जज़्बात, जो नफ़रत और मोहब्बत के बीच की बारीक रेखा को समझाते हैं।

इस दुनिया में, जहाँ दोस्ती भी खंजर की तरह होती है, वहाँ गैंस्टर शायरी दिल की गहराइयों से निकलती है और उन जज़्बातों को बयां करती है जो चुप रहते हैं। आइये, इस जंगली सफर पर चलें और गैंस्टर शायरी की दुनिया में खो जाएँ, जहाँ हर लफ्ज़ में है एक नई कहानी।

Gangster Shayari

Gangster Shayari
Gangster Shayari
प्यार से बात की तो प्यार ही पाओगे
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे !!
बदमाशी छोड़ दी हमने दुश्मन जानते हैं 
अभी भी खौफ देख हमें बाप मानते हैं !!
Gangster Shayari
Gangster Shayari
श्रीफॉन की बस्ती में हर किसी का नाम है
लेकिन हम जैसे गैंगस्टर हर जगह बदनाम हैं !!
दुश्मनों की किस्मत खराब थी
जो हमें हराने निकले थे
नशे में चूर थे हमसे टकराने निकले थे !!
सुना है तुझमे बहूँत दम है
चल देखते है आज तेरे सामने हम हैं !!

Gangster Shayari in Hindi

Gangster Shayari in Hindi
Gangster Shayari in Hindi
नाम से नहीं, काम से जाने जाते है
हमारे काम के चर्चे दूर-दूर तक पहचाने जाते हैं !!
सबने हमें अपनी अपनी औकात दिखाई है
अब औकात दिखाने की बारी हमारी आई है !!
Gangster Shayari in Hindi
एक बार चलते हैं तो हमें रुकना नहीं आता
कुछ भी हो जाए किसी के सामने झुकना नहीं आता !!
हम वो नहीं जो किसी के पीछे चलते हैं, हम वो हैं
जो रास्ता बनाते हैं और लोग हमारे पीछे चलते हैं !!
आराम से बैठ कर देख रहा हु कि
कल के बच्चे आज बाप को सीखा रहे है !!

Shayari Gangster

Shayari Gangster
Shayari Gangster
पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !!
Shayari Gangster
Shayari Gangster
गुलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का वरना
तेरी औकात दिखाने का हुनर मै भी रखता हूँ !!
दो कौड़ी के लोग एक कौड़ी की औकात
अब ये लेंगे पंगा अपने बाप के साथ !!
हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं
गैंगस्टर कहते हैं और सलाम करते हैं !!

Read Also: Badmashi Shayari in Hindi

Badmashi Gangster Shayari

Badmashi Gangster Shayari
मेरी बदमाशी मेरी निशानी है
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है !!
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा बदमाश चाहिए !!
Badmashi Gangster Shayari
जिगर वाले का डर से कोई वास्ता नहीं होता
हम वहां भी कदम रखते है जहां रास्ता नहीं होता !!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु !!
लोग हमारी कहानी से नहीं
बल्कि हमारे कर्मों से डरते हैं !!

Gangster Wali Shayari​

Gangster Wali Shayari​
Gangster Wali Shayari​
सुना है तुझमे बहूँत दम है
चल देखते है आज तेरे सामने हम हैं !!
हमारे लिए तो सिर्फ हमारा नाम ही काफी है
तुम्हारे लिए तो पूरा शरीर भी कम पड़ जाएगा !!
Gangster Wali Shayari​
Gangster Wali Shayari​
शौक नहीं हमें दुश्मन बनाने का
मगर जब भी बनाते हैं उसे सुला देते हैं !!
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे !!
खौफ नहीं है किसी के बाप का
जो दिल में आएगा वही करेंगे !!

Read Also: Attitude Shayari 2 Line

Gangster Shayari 2 Line

Gangster Shayari 2 Line
कल से एक ही काम होगा हमारा नाम 
और दुश्मन का काम तमाम होगा !!
पहचान की बात किस्से करते हो
हमे वो लोग भी जानते है, जिन्हे हम नही जानते !!
Gangster Shayari 2 Line
जो इज्जत से बात करे, उसे सलाम है
जो अकड़ दिखाए, उसका काम तमाम है !!
गैंग के साथ जो आये उसे कहते है गैंगस्टर
जो अकेला आये, उसे कहते है मॉन्स्टर !!
हम दुश्मन को भी सिखा देते हैं
इज्जत और अदब का मतलब !!

Gangster Shayari Attitude

Gangster Shayari Attitude
मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की
क्योंकि शेर पैदा होते हैं, बनाए नहीं जाते !!
जिन्दगी जिएंगे तो ऐसी जिएंगे
ना खुद झुकेंगे, ना दोस्तो को झुकने देंगे !!
Gangster Shayari Attitude
औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे हैं 
और तेरी उकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे हैं !!
हम वो तालाब हैं जहाँ शेर भी आये तो
उसे भी सर झुक के पानी पीना पड़ता है !!
आग लगा देंगे उस महफ़िल में
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगी !!

Read Also: Rajput Shayari in Hindi

Gangster Dosti Shayari

Gangster Dosti Shayari
Gangster Dosti Shayari
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना !!
लायक नहीं हु में नालायक हु में
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में !!
Gangster Dosti Shayari
Gangster Dosti Shayari
बेशक हमारी गेंग छोटी है पर
सदस्य उसमें सारे सुल्तान मिर्जा जैसे रखते हैं !!
भाईचारे में एक बात सबकी सही है
हमारे दोस्तों में सबके ऊपर 302 लगी है !!
वो चाय ही क्या जिसमें उबाल न हो
और वो दोस्त ही क्या जिसमें बवाल न हो।

Gangster Shayari Copy

Gangster Shayari Copy
हमारे हौसले कौन रोक पाएगा
अगर कोई दुश्मन आएगा तो
आंखों से सिर्फ सावन बरसाएगा !!
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही !!
Gangster Shayari Copy
हमारी ताकत काअंदाजा 
हमारे जोर से नहीं दुश्मन
के शोर से पता चलता है !!
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उम्मीद पर नहीं, अपने दम पर जीते हैं !!
जहां से तेरी बदमाशी ख़त्म होती है
वहा से मेरी नवाबी शुरू होती है !!

Gangster Shayari in English

Gangster Shayari in English
Teri Akad Main Kuch Is Tarah Se Todunga
Yakeen Maan Kahi Ka Nahi Chhodunga.
Mashhoor Hone Ka Koi Shauk Nahi Mujhko
Bas Yun Hi Kuch Logon Ka Gurur Todna Hai
.
Gangster Shayari in English
Bure Kaam Hum Karte Nahi
Aur Kisi Ke Baap Se Darte Nahi.
Kya Kaha Mera Khauf Nahi 
Nashe Me ho Ya Jeene Ka Shauk Nahi.
Jis Cheez Ka Tumhe Khauf Hai
Us Cheez Ka Humein Shauq Hai.

Similar Posts