Best 60+ Chai Shayari in Hindi 2025
Chai Shayari in Hindi: चाय की एक प्याली में जिंदगियों की कई कहानियां बसती हैं। सुबह की पहली किरण से लेकर रात के साए तक, यह साधारण सा पेय हमें उन खास लम्हों से जोड़ता है जहाँ हमने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक किया, परिवार के साथ गहरी बातचीत की, या अकेले में अपने ख्यालों में खो गए। चाय का हर घूंट न केवल ताजगी लाता है, बल्कि नई ऊर्जा और सकारात्मकता भी भरता है।
इस चाय की महक में मोहब्बत, दोस्ती और जज़्बात की नर्म छुअन भरी है। शायरी के जरिए हम इन अहसासों को खूबसूरती से शब्दों में ढालते हैं, ताकि हर एक दिल से जुड़ सके। तो चलिए, आपको ले चलते हैं इस चाय की अद्भुत दुनिया में, जहाँ हर पंक्ति एक नई कहानी सुनाती है।
Chai Shayari
कुछ इस तरह से मेरी ज़िन्दगी में उसका राज है
जैसे चाय की चुस्की में अदरक का स्वाद है !!
वो पल भी कोई पल है
जिस पल में तेरा एहसास न हो
वो चाय फिर चाय कैसी
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो !!
घंटों तेरे साथ बैठकर वक्त बिटाना था
चाय की लत तो बस इक बहाना था !!
हम तुम शायरी और एक कप चाय
ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन हैं !!
शाम की इक चाय तुम्हारी, इक चाय हमारी
कुछ किस्से तुम्हारे और कुछ किस्से हमारे !!
Chai Shayari in Hindi
ज़िन्दगी में परेशान बहुत हूँ किसी की राय मिल जाए
दिलासे की जरूरत नहीं बस एक कप चाय मिल जाए !!
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह !!
चंद लम्हों में सदियाँ जीनी हैं
मुझे तेरे होंठों से लगी चाय पीनी है !!
आज फिर उसकी यादों में ही खोए रह गए
चाय तो पी ली पर बिस्किट धरे के धरे रह गए !!
सुबह खड़ी है चौखट पर रात को ठीक से रवाना कर दो
चाय भी तैयार है तुम बस आने का बहाना कर दो !!
Read Also: Miss You Shayari in Hindi
Chai Par Shayari
ना किसी की सलाह और ना किसी की राय चाहिए
बस एक अच्छा मौसम और एक कप चाय चाहिए !!
अंदाजा नहीं है तुम्हें हमारी मोहब्बत का
जब रूठ जाते हो तुम, तो चाय में मिठास नहीं रहती !!
सुबह की शुरूआत हो, तुमसे पहली बात हो
चाय से हो दिन मेरा, और तुमसे मेरी रात हो !!
कुछ इस तरह से हम शक्कर को बचा लिया करते हैं
पीते हैं जब चाय, तो यादों में महबूब को बिठा लिया करते हैं !!
तेरे साथ ही चली गई ज़िंदगी की मिठास
अब चाय फीकी ही पीया करते हैं हम !!
Read Also: Pyar Bhari Shayari in Hindi
Chai Pe Shayari
उसके लबों पर न जाने कौन सा नशा था
चाय भी पिऊ तो नशा उसी का रहता है !!
तेरी मोहब्बत का नशा है मुझे चाय की तरह
सुबह उठते ही सबसे पहले तेरी याद आती है !!
जैसे-जैसे शाम ढलती जा रही है
तुम्हारे संग चाय की तलब बढ़ती जा रही है !!
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है !!
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे !!
Read Also: Alone Shayari in Hindi
Shayari on Chai
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है !!
लोगों को मिलता होगा सुकून इश्क से
हमें तो सुबह की चाय के बिना चैन नहीं !!
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं !!
उसने मुझसे पूछा की, तुम्हे चाय पसंद है की मैं
मेने जल्दी से चाय खत्म करी और कहा की तुम !!
तुम चाय जैसी मोहब्बत तो करो
हम बिस्कुट की तरह ना डूब जाए तो कहना !!
Chai Lover Shayari
होंगे लाखों दीवाने उनके हुस्न के
हम तो आज भी सुबह की चाय के दीवाने हैं !!
हलके में मत लेना तुम सावले रंग को
दूध से कहीं ज्यादा देखे है, मैंने शौक़ीन चाय के !!
कभी आओ शाम की चाय पर घर तुम भी
इसी बहाने कुछ हम अपनी कहेंगे कुछ तुम अपनी सुनना !!
लोगों को मिलता होगा सुकून इश्क में
हमें सुबह सुबह बिना चाय के चैन नहीं मिलता !!
उसने पुछा चाय में कितनी चीनी लोगे
हमने कहा, एक घुट पी कर दे दीजिये !!
Chai Shayari Funny
वो मिले भी तो चाय की टपरी पर मिले
अब हम इजहार-ए मोहब्बत करते या चाय पीते !!
रजाई में हैं हम और उनकी यादें हैं सीने में
ऐसी सर्द सुबह का मजा तो है गर्मागर्म चाय पीने में !!
महोब्बत में तन्हाई अच्छी नहीं लगती
चाय कभी बिना चीनी के नहीं बनती !!
ख़ुशनसीब है हमसे वह चाय की प्याली
जो सुबह सुबह चूम लेती है तेरे होंटों की लाली !!
वो शाम को जब ऑफिस से आते हैं
हम भी उनका इस्तकबाल चाय से करते हैं
इसी बहाने वो हमें और चाहने लगे हैं !!
Chai ki Shayari
आखिर एक शाम हमने पूछ ही लिया उनसे
सुनो कैसी लगती है वो चाय जो मेरे बगैर पीते हो !!
अपनी जिंदगी का यही फलसफा है
एक कप चाय और बाकि नाम ए वफा है !!
न जाने क्यों मुझे रुलाती है, मुझे तू नहीं
तेरे हाथों की चाय बहुत याद आती है !!
जैसे जैसे इन सर्दियों में कोहरा हुआ
चाय के साथ मेरा इश्क़ और गहरा हुआ !!
वो सुबह भी क्या मस्त होगी
जब आप साथ होंगी
और हाथों में चाय होगी !!
Chai ke Upar Shayari
ढलते सूरज को देखकर हम अपनी ख्वाहिश बयां कर देते हैं
महबूब से कहकर दो-तीन कप चाय और बनवा लेते हैं !!
ये जनवरी का महीना और ये सर्द शामें
काश तुम मेरे पास होते तो एक-एक चाय हो जाती !!
रोक देंगे हम मोहब्बत को तलाश करना
बस कोई हम सा चाय का शौकीन मिल जाये !!
काश, में इस तरह की चाय बना पाता
नफरतों को दिल से हमेशा के लिए मिटा पाता !!
आज फिर चाय बनाते हुए वो याद आया
आज फिर चाय में पत्ती नहीं डाली मैं ने !!
Chai Shayari in Hindi 2 Line
खबर फैली मोहल्ले में तेरे मेरे इश्क की इस कदर
लोग चाय की चुस्कियों से ज्यादा नाम हमारा लेने लगे !!
चाय की लत कहा लगती है साहब
हम तो उसे मोहब्बत की तरह पीते हैं !!
सुबह की चाय और इश्क दोनों एक जैसे हैं
हर बार वही नयापन और हर बार वही ताजगी !!
एक चाय फीकी सी हो जाए
तुम्हारी मीठी-मीठी बातों के साथ !!
सुबह की चाय और बड़ो की राये
समय समय पर लेते रहना चाहिए !!
Barish Aur Chai Shayari
बारिशों का मौसम और उसपर तुम्हारी याद
चलो फिर मिल लेते हैं शाम को उसी चाय की टपरी पर !!
कहने को हैं जूडा जूडा मगर जचताय हैं एक साथ ही
बारिश, खिड़की, शायरी में, तुम और चाय !!
ये बारिश, ये ठंडी हवा, ये रिम झिम और सुहाना मौसम
अगर हम दूर नहीं होते तो साथ में चाय पीते !!
ये ठंडी हवाएं और याद तेरी
एक कप चाय और तन्हाई मेरी !!
कहाँ मिलते हैं ऐसे मौसम सुहाने
बारिश, चाय और कुछ ख्यालात पुराने !!
Chai Shayari in English
Shaam Hote Hee Jiska Intazaar Karte Hain
Usi Chai Se Hum Beintaha Pyaar Karte Hain.
Kaise Shikayat Karoon Main Apne Piya Ki
Jab Naraz Hota Hoon, Vo Chai Pila Deti Hai.
Nasha Nahin Karte Hum Pyaar Aur Sharaab Ka
Hame to Bas Nasha Hota Hai Kadak Chai Ka.
Use Dekh Kar Niyat Is Tarah Machal Gai
Chai Garam Thi Hamari Jeebh Jal Gai.
Jo Waqt Ke Saath Badal Jae Vo Raaye Hoti Hai
Jab Zindagi Mein Kuch Nahin Hota Tab Bas Chai Hoti Hai.