Best 175+ Instagram Post Shayari in Hindi 2025
Instagram Post Shayari: आज, इस इनस्टाग्राम पोस्ट शायरी में, हम उन शायरियों का संग्रह लाए हैं जो आपके अंदर के शक्तिशाली और अटल अट्टिट्यूड को दर्शाती हैं। यह शायरी न केवल हमारे दिल की भावनाओं को व्यक्त करती है, बल्कि हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा भी देती है। कुछ शब्द इतने शक्तिशाली होते हैं कि वे हमें अपने आप को देखने और स्वीकार करने का साहस देते हैं, और आज हम उन शब्दों का साथ लेकर आपके साथ हैं।
यहाँ वही शायरियाँ शामिल हैं जो आपको जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देंगी और आपको अपने रास्ते पर आगे बढ़ने का साहस देंगी। आइए, इन शायरियों के साथ एक नया अनुभव जीवन की यात्रा का साथ लें और अपने अटल अट्टिट्यूड को दुनिया के सामने रखें।
Instagram Post Shayari
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !!
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना !!
मेहनत इतनी करो के गरीबी ढल जाए
और मुस्कुराओ ऐसे की दुश्मन भी जल जाए !!
भाड़ में जाये लॉग ओर लोगो की बातें
हम वैसे ही जियेंगे जैसे हम है चाहते !!
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे !!
Instagram Post Shayari Attitude
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है !!
हमारा तैम कुछ इस तरह आएगा
जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा !!
बहुत से आए थे हमे गिराने
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने !!
बहुत से आए थे हमे गिराने
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने !!
सीधा सादा समझ कर तरस मत खा
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है !!
Read Also: Attitude Shayari in Hindi
Instagram Post Shayari Love
पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं !!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो !!
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !!
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता !!
Read Also: Instagram Bio Shayari in Hindi
Shayari for Instagram Post
बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं !!
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती !!
जिंदगी के इस सफर मे न जाणे कैसे कैसे मोड आये है
रिश्ते सारे बचा लिये है बस खुद को हि कही छोड आये है !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !!
ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है !!
Shayari Instagram Post
मुझसे नफरत करने वाले लोग मेरी कामयाबी से जलते हैं
ऐसे लोगो के आगे हम सीना तान के चलते हैं !!
इस वक्त ने तो हमें बहुत कुछ सिखा दिया
वक़्त पर इंसान बदलता कैसे है ये भी बता दिया !!
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना है, ज़माने से हम नहीं !!
जिनको खोने का डर था उन्हें तो खो दिया
अब किसी के आने जाने से फर्क नही पड़ता !!
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !!
Instagram Photo Post Shayari
आसानी से डूब जाए मै वो कश्ती नहीं
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं !!
मुझे मत देखो हजारो में
हम बिका नहीं करते बजारो में !!
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है !!
आखरी बार सफाई देता हूँ
में वही हूँ जो दिखाई देता हूँ !!
आजाद कर दिये हमने मनपसंद लोग
अब ना हि कोई ख्वाईश राही और न हि कोई रोग !!
Instagram New Post Shayari
तेवर और जेवर संभाल के रखने की चीज है
यूँ बात बात पे हर किसीको दिखाए नहीं जाते !!
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !!
करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो !!
जिसे निभा न सकूँ ऐसा वादा नहीं करता
दावा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता !!
पहचान तो सबसे है हमारी
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!
Instagram Post Shayari Hindi
मैं नायब हूँ, मुझे हकीकत बनाने का मत सोच
तुझे सपनो में मिल जाऊ ये भी बहुत बड़ी बात है !!
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं !!
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले !!
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते !!
शिकवा करूं भी तो करूं किस से
दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा !!
Best Shayari for Instagram Post
जीने वाले जी लेते हैं ज़िन्दगी शान से
और जलने वाले जलकर राख हो जाते हैं श्मशान में !!
मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु
उस दिन जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों !!
Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगों की औकात दिखाते हैं !!
कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते !!
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!
Hindi Shayari for Instagram Post
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !!
दुनिया में आए हो तो जीने का हुनर रखना
दुश्मनों का डर ना होगा बस अपनो पर नजर रखना !!
शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नहीं
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात नहीं !!
शरीफ है किसी से लड़ते नही
दुनियां जानती है किसी के बाप से डरते नही !!
दूसरों से जलने वाले हम नहीं
और हम पर मरने वाले कम नहीं !!
Instagram Post Shayari Love Attitude
काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह
और मैं तुझे नज़र अंदाज कर दू तेरी तरह !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा !!
जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुमको टोका किसने है !!
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं !!
अमीर इतना बनो की पापा की पारी
तुम्हे देख कर सदमे में चली जाए !!
Instagram Post Shayari Dosti
ना तुम हमसे दूर जाना, ना हम तुमसे दूर जायेंगे
अपने अपने हिस्से की यारी हम दोनों निभाएंगे !!
ऐ दोस्त अब क्या लिखू तेरी तारीफ़ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !!
चाहें भाड़ में जाए ये दुनियाँ सारी
मगर कभी न टूटे ये दोस्ती हमारी !!
चाय में शक्कर ना हो तो पीने में कोई मजा नहीं
और लाइफ में दोस्त ना हो तो जीने में कोई मजा नहीं !!
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे भी पास हो !!
Instagram Post Shayari in English Hindi
Manaya Nahin Gaya Mujhase Is Baar
Uski Narazgi Mein Abaad Koi Aur Tha.
Tum Chahe Raho Khush Ya Khapha
Bas Humse Raho Door Aur Ho Jao Dapha.
Kareeb Rehne Se Naam Badnaam Hai
Isalie Ab Sabako Door Se Hee Salaam Hai.
Tere Ishq Mein Is Tarah Nilaam Ho Jaon
Aakhri Ho Teri Bolee Aur Mein Tere Naam Ho Jaon.
Aaj Kal Vo Hamase Digital Napharat Karate Hain
Hamen Online Dekhate Hee Offline Ho Jaate Hain.
Instagram Post Shayari Attitude English
Main Bas Khud Ko Apna Maanta Hoon
Kyon Ki Duniya Kaisi Hai Ache Se Janta Hoon.
Ye Aawaz Nahi Sher Ki Dahaad Hai
Hum Khade Ho Jaaye to Pahad Hai.
Aisi Waisi Bato Par Dhyan Nahi Dete
Hum Baap Hain Tumhare Hame Gyan Nahi Dete.
Jalne Walo Jalo Hamare Kaam Alag Hain
Bas Itna Jaan Lo Hamare Plan Alag Hain.
Rahate Hain Aas-Paas Hi Lekin Saath Nahin Hote
Kuch Log Jalte Hain Mujhse Bas Khak Nahi Hote.
Instagram Post Shayari English
Zakhm Kahan Kahan Se Mile Hai Chod in Baaton Ko
Zindagee Tu to Ye Bata Saphar Kitana Baakee Hai.
Apna Attitude Us Revolver Ki Tarah Hai
Jise Dekhte Hee Logon Ki Phat Jati Hai.
Sahab Ghayal to Yahaan Har Ek Parinda Hai
Magar Jo Phir Se Ud Sake Wohi Zinda Hai.
Kisi Sher Ki Kahani Sunao
Main Kutton Pe Waqt Barbad Nahi Karta.
Tevar Aur Zevar Sambhal Ke Rakhne Ki Cheez Hai
Yoon Baat Baat Pe Har Kisi Ko Dikhaya Nahi Jaate.