Best 70+ Good Morning Shayari in Hindi 2025
हर सुबह एक नई शुरुआत लेकर आती है, और एक खूबसूरत Good Morning Shayari इसे और भी खास बना सकती है। यह न केवल आपके दिन को जगमगाने का काम करती है, बल्कि आपके प्रियजनों के दिलों में भी एक नई उमंग भर देती है। जब आप अपने दोस्तों, परिवार या किसी खास को एक प्यारे से शायरी संदेश के जरिए शुभ बिहान की शुभकामनाएं भेजते हैं, तो न केवल उनका मूड बेहतर होता है, बल्कि आपकी भावनाएं और स्नेह भी व्यक्त होता है।
इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन और भावना भरी Good Morning Shayari, जो आपके और आपके प्रियजनों के दिन को सुगंधित बनाने में मदद करेगी। जब आप इन शायरी के जरिये सुबह की शुभकामनाएं भेजेंगे, तो अपने आस-पास के लोगों को यह महसूस कराएंगे कि हर सुबह खास है और हर दिन में कुछ नया करने का अवसर है। तो चलिए, इस सुबह को विशेष बनाते हैं और अपने साथियों को कुछ बेहतरीन शायरी के माध्यम से प्रेरित करते हैं!
Good Morning Shayari
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए
दुखो की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए
दे जाए इतनी खुशियाँ यह नया दिन
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए !!
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ !!
ताज़ी हवा में फूलों की खुसबू हो
सूरज की किरण में कोयल की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों पर खुशियों की लहर हो !!
बिना सूरज ढले रात नहीं होती
बिना सावन के तो बरसात नहीं होती
हमारा हाल तो ऐसा है कि
आपको याद किए बिना दिन की
शुरुआत नहीं होती !!
मेरा बस इतना सा ख्वाब है
हर सुबह की शुरुआत तुम से हो
इसी से मेरा दिन लाजवाब है !!
Good Morning Shayari in Hindi
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो
और जब याद करे आप अपनो को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो !!
जन्नत की महलों में हो महल आपका
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका
सितारो के आंगन में हो घर आपका
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका !!
उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना !!
खिलखिलाती सुबह ताज़गी से भरा सवेरा है
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ दोस्त
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है !!
दो पल की जिंदगी है,इसे जीने के दो उसूल बना लो
रहो तो फूलों की तरहऔर बिखरो तो खुशबू की तरह !!
Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi
Good Morning Love Shayari
चाहत है हर सुबह उठाये तुमको
प्यार से सीने से लगाए तुमको
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम
अपनी मोहब्बत में इतना डूबायें तुमको !!
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई !!
चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा !!
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये
सूरज आते ही तारे भी छुप गये
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये !!
Whatsapp Good Morning Shayari
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको !!
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं
उससे भी अधिक आने वाले कल हो !!
खिलते फूल जैसे लबों पर हँसी हो
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का यह सफर
जहाँ आप रहो वहाँ बस खुशी ही खुशी हो !!
दीवाना हू मै तेरा बस तेरा ही रहना चाहता हु
तुझसे सवेरे सवेरे मिलके
बस एक गुड मॉर्निंग बोलना चाहता हु !!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे
इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे
कल क्या होगा कभी मत सोचो
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे !!
Read Also: Mahakal Shayari in Hindi
Good Morning Shayari Image
सुबह मे कोई मेरा SMS आए तो
यू ना समझना मेने आपको परेशान किया
इसका मतलब है आप वो खास है
जिसे मेने अपनी आँखे खुलते ही याद किया !!
उठकर देखिये इस सुबह का नजारा
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा !!
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा !!
नयी सुबह, खुशियों का घेरा
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा !!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नयी सुबह
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !!
Heart Touching Whatsapp Good Morning Shayari
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतजार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओं ने मुझे अभी बताया है !!
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो
दुखो की सारी बातें पुरानी हो
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो
तेरी मुस्कान की सारी दुनिया दीवानी हो !!
सूरज की किरणों का पैगाम है
सुबह का प्यारा सा सलाम है
जी लो ये हसीन पल हर एक दिन
क्योंकि यही तो जिंदगी का अंजाम है !!
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ
हुई हे सुबह अब जाग जाओ
चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !!
सुबह की किरणे हमेशा आपके साथ हो
जिंदगी का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो
रूह से दुआ निकलती है आपके लिए
संसार की हर खुशियाँ आपके पास हो !!
Romantic Good Morning Shayari
जन्नत की महलों में हो महल आपका
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका
सितारो के आंगन में हो घर आपका
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका !!
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें !!
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला
ना लोगों की परवाह और ना दुनियां वालों का झमेला
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत
मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा !!
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है
उससे भी अधिक आने वाले कल हो !!
जो था कल सिर्फ एक अनजाना सा
ना जान कैसे उससे यह रिश्ता बन गया
आपको दिल से यूँ गुड मॉर्निंग कहना
मेरी हर सुबह की अब जरुरत बन गया !!
Miss You Good Morning Love Shayari
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !!
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम
मोहब्बत की मूरत हो तुम
मेरी जान बड़ी खुबसूरत हो तुम
मेरी जिंदगी की जरुरत हो तुम !!
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी
तुम्हे देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क है या दीवानगी मेरी
हर सुबह मुझे तेरी याद सताने लगी !!
सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ,
एक संदेश से तुझको सलाम करता चलूँ
सुबह सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ !!
कलियां खिली तो आई हमें तुम्हारी याद
लो भेज दिया हमने सुबह के साथ अपने
दिल का हाल !!
Good Morning Shayari for Gf
आप परी बनकर मेरे एहसासों में रहना
मेरी आत्मा बन कर मेरे यादों में रहना
कही गलती से भी आप मुझे भूल ना जाना
इसलिए मेरा हर रोज़ गुड मॉर्निंग है कहना !!
रब से यही फरयाद करते है
हमारी भी उम्र लग जाय आपको
क्योंकि खुद से भी ज्यादा हम
आपसे प्यार करते है !!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है !!
आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है
मैंने कहा रुक तो सही
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है !!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुद तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे !!
Friend Good Morning Shayari
सूरज के मुस्कराने का वक्त आ गया
हरियाली के जगमगाने का वक्त आ गया
सपनो की दुनिया से उठ जाओ मेरे दोस्त
सपनो को हकीकत बनाने का वक्त आ गया !!
फूलो की शुरुआत कलि से होती है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और
दिन की शुरुआत आप को याद करने से होती है !!
हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हँस के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती है !!
ऐ सूरज मेरे दोस्त को ये पेगाम देना
खुशी से भरा दिन हँसी की शाम देना
जब खोले वो सुबह सुबह अपनी आँखें
तो उस के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना !!
आप नहीं होते तो हम खो गए होते
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठे है
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते !!
Dosti Good Morning Shayari
क्या कहें कुछ कहा नही जाता
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता
दोस्ती हो गई है आपसे इस कदर की
याद किए बिना अब रहा नही जाता !!
पहली किरण हमेशा आपके साथ हो
हर सुबह हर लम्हा आपके लिए खास हो
दिल से दुआ करते हैं आपके लिए
सारी खुशियां आपके साथ हो !!
आपकी आंखों को जगा दिया हमने
सुबह का फर्ज निभा दिया हमने
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने
सुबह उठकर भगवान के साथ
आपको भी याद किया हमने !!
हिचकी आई तो लगा अपना कोई याद कर रहा है
भेज दिया मैसेज जो मेरा दिल से इंतजार कर रहा है !!
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको !!
Romantic Good Morning Shayari for Husband
जीत से भरी हो जिंदगी आपकी
फूलो की तरह खिलती रहे जिंदगी आपकी
हर दिन आप युही मंजिल पाते रहे
मुस्कराहट से भरी हो जिंदगी आपकी !!
रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!
इस दिल का बस एक काम करदो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो
इस दिल पर बस एक एहसान कर दो
सुबह को मिलो और शाम कर दो !!
सुबह का सूरज मेरे साथ हो
चहकती चिडियों की आवाज़ हो
हो मेरे कानों में आपकी आवाज
कुछ ऐसे हर दिन की शुरुआत हो !!
हर दिन आपको मैसेज कई बार करते हैं
आपकी हर बात पर ऐतबार करते हैं
हर तरीके से अपना लिया, कैसे बताएं
कि हम आपसे बे-हिसाब प्यार करते हैं !!
Couple Romantic Love True Love Good Morning Shayari
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें
हमारा सन्देश ले कर आया है ढेर सारा प्यार !!
चाय के कप से उठते धुंए में
तेरी शकल नज़ार आती है
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है !!
प्यार भरी सुबह है और तेरा साथ है
दिल में बसी तुझसे मुलाकात है
तेरी यादों में ही खोया रहता हूँ मैं
तू ही मेरी सुबह, तू ही मेरी रात है !!
वादा किया है तो निभायेगे
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आयेगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेगे !!
फिज़ा में महकती शाम हो तुम
प्यार में छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम याद तुम्हारी
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!
Good Morning Shayari in English
Subah-Subah Pyare Se Phool Khil Gaye
Panchi Bhi Apane Saphar Par Ud Gaye
Sooraj Ke Aate Hee Taare Bhee Chhup Gaye
Lo Aap Bhee Meethee Neend Se Uth Gaye.
Har Phool Mubarak Ho Aapko
Har Bahaar Mubarak Ho Aapko
Shayad Kal Hum Rahe Na Rahe
Lekin Har Din Mubarak Ho Aapko.
Dil Ne Kaha Ki Koi Yad Kar Raha Hai
Maine Socha Dil Majak Kar Rahaa Hai
Fir Jab Aai Hichki To Khayal Aaya
Ki Koi Apana Hi Message Ka Intezar
Kar Raha Hai.
Woh Suhani Shaam Guzar Gai
Aur Mehakti Subah Aa Gayi
Dil Joro Se Dhadaka
Aur Tumhaari Yaad Aa Gayi.
Wada Kiya Hai To Zaroor Nibhaengy
Suraj Ki Kiran Bankar Chhat Pe Aaengy
Hum Hain To Judai Ka Gham Kaisa
Teri Har Subha Ko Phoolon Sy Sajaengy.