Best 270+ Mohabbat Shayari in Hindi
प्यार, जिसे दुनिया की सबसे खूबसूरत भावना माना जाता है, का हर रंग और रूप अपने भीतर एक अलग कहानी छुपाए हुए है। जब बात मोहब्बत की होती है, तो शायरी उस भावना की कशिश को शब्दों में पिरोने का एक अद्भुत माध्यम बन जाती है। हिंदी की शायरी ने हमेशा से प्रेम की गहराई, उसकी मासूमियत और जज़्बात की सच्चाई को बयां किया है। चाहे वो पहली नज़र का जादू हो या दिल के टूटने की दर्दनाक कहानी, शायरी हर भाव को इतनी सुंदरता से व्यक्त करती है कि पाठक खुद को उसमें खो देता है।
इस पोस्ट में हम कुछ खास मोहब्बत शायरी के उदाहरण साझा करेंगे, जो न केवल आपके दिल को छूएंगे, बल्कि आपके जज़्बात को भी एक नया आसमान देंगे। आइए, गहरे प्रेम की इन पंक्तियों में खुद को डूबोएं और मोहब्बत की इस अद्भुत दुनिया का आनंद लें।
Mohabbat Shayari
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते हैं
हम तो आपके नाम को मोहब्बत कहते हैं !!
जुब खामोश आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !!
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही !!
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं !!
गुलशन की बहारो मे इश्क-ए-जाम लिखा है
मैने इस दिल पर तेरा नाम लिखा है !!
Mohabbat Shayari in Hindi
हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है
तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है !!
कहाँ आँसुओं की ये सौग़ात होगी
नए लोग होंगे नई बात होगी
मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूँगा
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी !!
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो !!
तेरी चाहत मे हम इस कदर खोने लगे हैं
तेरी धड़कन मे बस कर तेरे होने लगे हैं !!
दिल की बात जुबां पर आने लगी
हर जगह तेरी सूरत नजर आने लगी !!
Mohabbat Ki Shayari
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं !!
तुम पर हक जताना अच्छा लगता है
एक तुम ही तो हो जो अपनी सी लगती हो !!
अगर मेरे नाम से कभी दिल धड़क उठे तुम्हारा
तो समझ लेना इश्क सच्चा था हमारा !!
बहुत ही प्यारी लगती है आंखें तुम्हारी
क्योंकि तुम जान हो हमारी !!
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं !!
Romantic Mohabbat Shayari
हमने देखा था शौक-ए-नज़र की खातिर
ये न सोचा था कि तुम दिल में उतर जाओगे !!
एक जलक जो मुझे आज तेरी मिल गई
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गई !!
इश्क मे मेरे दिल की एक ख्वाहिश है
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है !!
मोहब्बत करनी है फिर से करनी है बार बार करनी
हजार बार करनी है लेकिन सिर्फ तुम से ही करनी है !!
आप और आपकी हर बात हमारे लिए ख़ास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है !!
Shayari Mohabbat
दिल की हर धड़कन में तुम मोहब्बत की तरह समाये हो
हमने जब भी साँस ली है सिर्फ़ तुम ही तुम याद आये हो !!
हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे
की तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे !!
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है !!
हर बार मुझे खींच लेती है मोहब्बत तेरी
तुझ बिन अधुरी है जिंदगी मेरी !!
तुम आने का वादा तो करो
तमाम उम्र हम गुजार देंगे इंतजार में !!
Read Also: Pyar Bhari Shayari in Hindi
Pyar Mohabbat Shayari
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !!
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे !!
तेरी कातिल अदाओ ने मेरे दिल पर वार किया है
तभी तो मैने तुमसे बेइंतहा प्यार किया है !!
तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम !!
Ishq Mohabbat Shayari
ऐ मोहब्बत तुझसे वाक़िफ़ करा गई
वो खूबसूरत नज़र हमें इश्क़ सिखा गई !!
कैसे कह दूं, इश्क नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो !!
इश्क हो रहा है तुमसे क्या किया जाए
रोके अपने आप को या होने दिया जाए !!
मेरी सांसो की डोर बस
दो ही खाहिशों पर टिकी है
साँस चले तो तुम साथ हो
साँस रुके तो तुम पास हो !!
तेरे इश्क का जुनून मेरे दिल पर छाया है
तेरी रूह ने मुझे अपने दिल मे बसाया है !!
Mohabbat Wali Shayari
जब प्यार बेहिसाब है तो हिसाब क्या दूं
जो खुद लाजवाब है उसे गुलाब क्या दूं !!
हम तुम्हें खोना नहीं चाहते और
तुम्हारे अलावा किसी के होना नहीं चाहते !!
दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है !!
मेरी आंखो मे बसी एक मूरत हो तुम
मेरे दिल मे बसी एक धड़कन हो तुम !!
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का !!
Ek Tarfa Mohabbat Shayari
कभी सोचा न था कि यूं मोहब्बत हो जाएगी
एकतरफा ही सही, मगर दिल की आदत हो जाएगी !!
बड़ी ख़ामोशी से करता था एक तरफ़ा मोहब्बत तुमसे
जबसे हुई हैं खबर तुमको दिल उम्मीद लगाये बैठा हैं !!
खुदा से ज्यादा तेरा सजदा करता हूँ
एक तरफा ही सही पर सच्ची मोहब्बत करता हूँ !!
एकतरफा मोहब्बत की कहानी कुछ यूं है
दिल रोता है, पर चेहरा हंसता यूं है !!
दिल की बातें दिल में ही रह जाती हैं
एकतरफा मोहब्बत में अक्सर खुशियां खो जाती हैं !!
Adhuri Mohabbat Shayari
तेरे मेरे बीच आयेगी जमाने की ये दीवार
चाहे अधूरी रहे मोहब्बत पर सच्चा था हमारा प्यार !!
हमारा इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ
राधा जी और कान्हा का इश्क भी कहा पूरा हुआ !!
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत !!
आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है
यह अधूरी मोहब्बत का दर्द है
हर आशिक को होता है !!
शायर बना दिया अधूरी मोहब्बत ने
मोहब्बत अगर पूरी होती तो हम भी एक ग़ज़ल होते !!
Sachi Mohabbat Shayari
सच्ची मोहब्बत एक खूबसूरत एहसास है
यह मोहब्बत करने वालो के लिए खास है !!
खींच लेती है हर बार मुझे तेरी सच्ची मोहब्बत
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखिरी बार तुझसे !!
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ !!
हमारी आँख से गिरता जो तेरे प्यार का मोती
उसे होठों से चुन लेती अगर तुम सामने होती !!
तुमसे मिलकर मेरे दिल को सुकून मिलता है
तुझसे ही मुझे चाहत का जुनून मिलता है !!
Sad Mohabbat Shayari
उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको
मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली !!
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको
तो मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न कर !!
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे !!
राह देखु गी तेरी चाहे ज़माने लग जाए
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए !!
मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं
जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं !!
Pehli Mohabbat Shayari
तेरा साथ साथ हो, वो पल हमेशा याद रहेगा
पहली मोहब्बत का एहसास, दिल में हमेशा रहेगा !!
जब खामोश निगाहों से बात होती है
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !!
पहली मोहब्बत की खुशबू बसी है दिल में
तेरे बिना एक पल भी गुज़रा नहीं है किसी में !!
प्यार का पहला एहसास था तेरे साथ
वो मासूमियत, वो नज़ाकत, वो यादें हैं बेमिसाल !!
हर किसी से नफरत उन्हें बता कर की नहीं जाती
हर किसी से मोहब्बत उन से छिपा कर की नहीं जाती !!
Izhar e Mohabbat Shayari
कीजे इज़हार-ए-मोहब्बत चाहे जो अंजाम हो
जिंदगी में जिंदगी जैसा कोई तो काम हो !!
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर !!
गलत कहते हैं लोग की मोह्ब्बत एक बार ही होती है
मग़र जब भी उसे देखते हैं तो हमें बार बार होती है !!
कितना हसीं है हम दोनों का रिश्ता
तुम्हारा मुझसे मेरा तुमसे मोहब्बत करना !!
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही !!
Mohabbat Shayari in English
Main Khvaahish Ban Jaoon Aur Too Rooh Kee Talab
Bas Yoon Hee Jee Lenge Dono Mohabbat Banakar.
Dil Mein Teree Chaahat Labon Pe Tera Naam Hai
Tu Mohabbat Kar Ya Na Kar Meri Zindagi Tere Naam Hai.
Jab Se Tum Meri Zindagi Mein Aaye Ho
Mohabbat Ban Kar Meri Rooh Mein Samaaye Ho.
Tere Khaamosh Labo Par Mohabbat Gungunati Hai
Tu Meri Hai Main Tera Hoon Bas Yehi Aawaz Aati Hai.
Ye Kehna Tha Un Se Mohabbat Hai Mujhko
Ye Kehne Mein Mujh Ko Zamaane Lage Hain.