Best 65+ Miss You Shayari in Hindi 2025
Miss You Shayari in Hindi: किसी के जाने के बाद जो खालीपन रहता है, उसे शब्दों में बयां करना कभी-कभी मुश्किल होता है। जब हम अपने प्रिय की यादों में खो जाते हैं, तब वह एहसास हर पल को गहराई देता है। “मिस यू” शायरी उसी दिल की गहराई को छूने का एक माध्यम है, जो उन लम्हों को ताजा करता है जब उनके साथ बिताया हर क्षण अनमोल था। इतनी दूरी के बाद भी उनके न होने का दर्द हमारी रूह को परेशान करता है।
यह शायरी सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि उन जज़्बातों का बयान है जो हमें हमेशा उनके करीब लाते हैं। आइए, कुछ भावनाओं को साझा करें और उस खास शख्स को याद करें जो हमारी ज़िंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
Miss You Shayari
तेरी यादों का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर वक्त मेरे पास है !!
तेरी यादो को पसंद है, मेरी आखो की नमी
हंसना भी चाहू तो, रुला देती है तेरी कमी !!
तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते हैं हम
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते हैं हम !!
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है !!
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !!
Miss You Shayari in Hindi
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!
कुछ पल उनके संग बिटाना चाहते हैं
वोह न जाने हमें कितने याद आते हैं !!
मत पूछो कैसे गुजारते है, हर पल तेरे बिना
कभी बात करने की हसरत, कभी देखने की तमन्ना !!
अपने गम में भी नायाब खजाना ढूंढ लेते हैं
हम तुम्हें याद करने का बहाना ढूंढ लेते हैं !!
मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम !!
Miss You Good Morning Love Shayari
तेरे बिना ये सुबह भी कितनी उदास है
हर पल तेरी याद में बीतता, यही मेरी आस है !!
सुबह हो या शाम हर वक्त होंठों पर है आपका नाम
जल्दी-जल्दी आ जाओ आप खत्म करके अपना काम !!
तेरी यादों का साया हर सुबह मुझको भाता है
खुशियों की तलाश में तेरा नाम ही आता है !!
खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए !!
सुबह की पहली किरण में तेरा ख्याल आता है
तेरे बिना ये दिन अधूरा सा लगाता है !!
Read Also: Alone Shayari in Hindi
I Miss You Shayari
मुझको तुम्हारी याद कहाँ से कहाँ ले आई
जहा भी देखु बस देखती है तन्हाई !!
हर रोज़ तुझे सोचता हूँ, हर रात तुझे याद करता हूँ
तू दूर है मगर फिर भी दिल से तुझे प्यार करता हूँ !!
कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता
गुफ्तगू हो न हो ख्याल रहता है सिर्फ तेरा !!
तुझे याद कर लूं तो सुकून मिल जाता है
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है !!
एक पल नहीं-दो पल नहीं हर बार मरता हूं
जब भी तेरी बेवफाई को याद करती हूं !!
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
True Love Miss You Shayari
कुछ यू ही चलेगा, तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर
मिल जाए तो बातें लम्बी, ना मिले तो यादें लम्बी !!
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं
मुझे सताने के बहाने तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !!
तुम्हारे बिना ये दिल उदास रहता है
हर लम्हा बस तुम्हें ही तलाश करता है !!
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो !!
फिकर में भी तुम हो और जिगर में भी तुम हो
बस एक ही कमी है जो मेरे पास नहीं वो तुम हो !!
Miss You Papa Shayari
जाते जाते वो अपने जाने का गम दे गये
सब बहारें ले गये रोने का मौसम दे गये !!
ज़िंदगी की इस दौर में मेरा अपना कोई नही
जो था वो अब इस दुनिया में रहा नहीं !!
पिता की याद आती है, अक्सर मुझे रुलाती है
उनकी कुछ कहीं बातें, चेहरे पर मुस्कान लाती हैं !!
बाबा आपकी बहुत याद आती है बस एक बार लौट आओ
थक गया हूं बहुत, गोद में रखकर सिर को सहलाओ !!
पापा आपकी कमी हमेशा मुझको रुलाती रहेगी
पर आपकी मीठी यादें हमेहा मुझको हंसाती रहेगी !!
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
Miss You Yaad Shayari
मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से !!
दिन को मैं खुद नहीं सोता और
रात को तुम्हारी यादें मुझे सोने नहीं देती !!
वो क्या जाने, यादों की कीमत
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं !!
रोज़ एक नई तकलीफ, रोज़ एक नया गम
ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम !!
आखिर थक हार के लौट आया मैं बाजार से
यादों को बंद करने के ताले कहीं मिले नहीं !!
Miss You Shayari 2 Line Hindi
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह
ना वक़्त देखे ना बहाना, बस चली आये !!
तुम्हारी यादें हैं जो मुझसे बिछड़ने नहीं देतीं
वर्ना दिल अब तक धड़कना छोड़ चुका होता !!
उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में
अब उसको भी भुला दूँ तो याद क्या रखूं !!
तुमसे दूर होकर भी, मैं तुम्हारे पास ही रहता हूँ
तुम्हारी यादों के बग़ैर, मैं कहीं नहीं ठहरता हूँ !!
इस टूटे दिल में तेरी याद और आंखों में नमी है
मेरी जिंदगी में बस एक तेरी ही कमी है !!
Love Miss You Shayari
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार
मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है !!
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते !!
कभी मेरे ख्वाबों में आकर देखो
कैसे तुम्हारी याद में ये दिल रोता है !!
तुम्हे ना देख कर कब तक सब्र करूँ
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ !!
न आप आए न ख़्वाब आया
न ख़त आए न जवाब आया
आई तेरी याद हाँ बहुत मगर
न तेरी याद का हिसाब आया !!
Miss You Maa Shayari
माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते हैं !!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ !!
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी !!
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है
माँ तेरी कसम मुझे तेरा प्यार याद आता है !!
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ
सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ !!
Jaan Husband Miss You Shayari
आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है !!
यूंही इस वक्त को बर्बाद बहुत करते हैं
जान हम तुमको मगर याद बहुत करते हैं !!
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा और कोई पास कैसे होगा !!
माना कि तुझसे दूरियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं
पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है !!
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती
सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती !!
Heart Touching Miss You Shayari
कभी गुलाब सी महकती है, कभी काँटों सी चुभती है
जिंदगी और तेरी यादों की, एक जैसी आदत रहती है !!
बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में
पर वो सबसे अलग थे, जो किस्मत में नहीं थे !!
हर रोज़ तेरे इंतजार में दिन कटता है
और रात को तेरी यादों में दिल तड़पता है !!
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है
जिसमें बीता हुआ कल नज़र आता है
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए
और वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है !!
अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते !!
Miss You Shayari in English
Kab Muskuraaya Tha Main Yaad Nahin Aata
Tujhe Yaad Aaya Tha Main Yaad Nahin Aata.
Ishq Kee Baarish Mein Bheeg Rahe Hain Woh
Ik Ham Hain Jo Yaadon Mein Jal Rahe Hain.
Woh Phir Mujhe Yaad Aane Lage Hain
Jinhe Bhoolane Mein Zamaane Lage Hain.
Ek Tarfa Hi Sahi Magar Bemisaal Pyaar Raha
Aakhri Saans Tak Mujhe Tera Intazaar Raha.
Mujhe Kuch Bhee Nahin Kehna Itni See Guzarish Hai
Bas Utni Baar Milo Jitna Yaad Aate Ho.