Best 190+ Papa Shayari in Hindi 2025
Papa Shayari in Hindi: पापा, जीवन के सबसे अनमोल रत्नों में से एक हैं। उनकी गोद में छिपा सारा दर्द और उनकी बाहों में सजे अनगिनत सपने, हर बच्चे के लिए एक सुरक्षित ठिकाना होते हैं। वे न केवल हमारे पहले गुरु होते हैं, बल्कि जीने की राह भी दिखाते हैं। उनके संघर्ष और बलिदान की कहानी हमेशा हमारे दिलों में बसी रहती है।
इस खास पोस्ट में हम पापा के प्रति अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करेंगे, उन क्षणों को ताज़ा करेंगे जब उनके साथ बिताए गए लम्हे हमें मजबूत बनाते हैं। आइए, इस अवसर पर कुछ दिल को छू लेने वाली पिता शायरी साझा करें, जो हमारे पापा के प्रति हमारी अनकही भावनाओं को उजागर करे।
Papa Shayari
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !!
मेरा साहस, मेरी इज्जत, मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता !!
मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान हैं पिता
मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता !!
कन्धों पर झुलाया कन्धों पर घुमाया
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया !!
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर !!
Papa Shayari in Hindi
खुदा के घर से एक फरिश्ता आया है
धरती पर आकर जो पिता कहलाया है !!
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम
सबसे बड़ी पहचान हो तुम
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए
पूरा आसमान हो तुम !!
कभी है धरती कभी आसमान है पिता
मेरी आन है और मेरी शान है पिता !!
बड़े बेफिक्र, बेपरवाह, बेख़ौफ़ होकर चलते हैं
बच्चे जब पिता की ऊँगली पकड़कर चलते हैं !!
बोझ कितना भी हो, कभी उफ नहीं करता
कंधा बाप का है साहेब बड़ा मजबूत होता है !!
Papa Ke Liye Shayari
बच्चों का हर दुख जो खुद सहते हैं
भगवान की उस प्रतिमा को पिता कहते हैं !!
वो जमीं मेरा वो ही आसमान है
वो खुदा मेरा वो ही भगवान् है
क्यों में जाऊं कहीं उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में सारा जहां है !!
बेमतलब इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैं
किसी शख्स के वजूद की पिता ही असली पहचान हैं !!
वो जमीं मेरा वो ही आसमान है
वो खुदा मेरा वो ही भगवान् है
क्यों में जाऊं कहीं उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में सारा जहां है !!
पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे खिलाफ हो
बस मेरे कंधे पर मेरे पापा का हाथ हो !!
Read Also: Family Shayari in Hindi
Maa Papa Shayari
जिसके होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !!
क्यों ना हो मेरी जिंदगी आज इतनी खूबसूरत
मेरे मां-बाप ने इसे अपने हाथों से जो बनाया है !!
खुशी का हर लम्हा पास होता है
जब मां बाप का साथ होता है !!
दौलत भी मिलेगी तुम्हें और शोहरत भी मिलेगी
माता पिता की सेवा करो तुम्हें जन्नत भी मिलेगी !!
जिंदगी में 2 लोगों का ध्यान ज़रूर रखना
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा
माँ जिसे हर दुख में तुमने पुकारा !!
Miss You Papa Shayari
जिंदगी जीना आपने सिखाया हर मुसीबत में साथ निभाया
आपके जाने के बाद मैंने खुद को अकेला पाया !!
पापा का प्यार है सबसे खास
उनके बिना हर खुशी है निराश !!
कुछ भी सहना नहीं आता, कुछ भी कहना नहीं आया
मुझे पापा तुम्हारे बिन, अभी रहना नहीं आया !!
पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान है
वही खुदा वही मेरा भगवान है !!
आपकी मुस्कान में छुपा था प्यार
आपके बिना सब लगता है बेकार
पापा आपकी यादें बहुत तड़पाती हैं
आपके बिना हर दिन हमें रुलाती हैं !!
Beti Papa Ke Liye Shayari
बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी
उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी !!
हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं !!
रिश्ता बाप बेटी का शब्दों से ब्यां नहीं हो सकता
खुदा ने बनाया है किसी भी हाल जुदा नहीं हो सकता !!
पापा की परी हूँ मैं उड़ना उन्होंने ही सिखाया है
चाहे कैसे भी हो हालात हँसते रहना उन्होंने बताया है !!
मुझे मुहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को
पकड़कर चलना सिखाया था !!
Beti Papa Shayari Image
बेटी के लिए पिता,एक विशाल बरगद का है साया
ठंडी छांव के साथ जीवन भर मिलता प्यार का सरमाया !!
मेरे पापा ने मुझे परियों की कहानी सुनाकर नहीं
बल्कि एक परी की तरह पाला है !!
दुनिया में सबसे न्यारी होती हैं बेटी
इसलिए पापा की प्यारी होती हैं बेटी !!
बाप-बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे खास होता है
क्योंकि इसी रिश्ते में सच्चे प्यार का एहसास होता है !!
मेरे सपनों को उड़ान दिया
मेरे शब्दों को जुबान दिया
कभी न कोई गलत काम किया
पापा ने सभी का सम्मान किया !!
Read Also: Husband Wife Shayari in Hindi
Mummy Papa Shayari
माँ-बाप के बिना मेरी दुनिया वीरान और कौरी है
मेरे तो दिल का संगीत भी मेरी माँ की लौरी है !!
माँ की ममता से दुनिया महकती है
पापा की छाव में ज़िंदगी सजती है !!
केवल माँ-बाप का प्यार ही असली है
बाकी तो दुनिया का सारा प्यार नकली है !!
दवा असर ना करे तो नजर उतारती है
मां है जनाब वो कहां हार मानती है !!
माना के मां की गोद बहुत लाजवाब है
एहसान पिता का भी कोई कम तो नहीं है !!
Papa Par Shayari
परिस्थितियों से लड़ते रहते हैं पर कभी बताते नहीं
दर्द तो पिता को भी होता है पर कभी जताते नहीं !!
हाथ पकड़ कर रखना हमेशा बाप का
किसी के पैरों को पकड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी !!
थककर चूर हो जाते हैं पापा भी
ख्वाहिशों का बोझ ढ़ोते ढ़ोते
थकान को बीच आते हैं बाजार में
मेरी मुस्कान खरीदने के लिए !!
मेरी किस्मत का सबसे बड़ा हिस्सा हैं मेरे पापा
सारी दुनिया से ऊपर हैं मेरे पापा !!
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया !!
Papa Shayari in Hindi 2 Line
पिता का साया जब तक साथ है
हर मुश्किल काम भी आसान है !!
पिता है तो बच्चों के सारे सपने हैं
पिता है तो बाजार के सब खिलौने अपने हैं !!
अज़ीज़-तर मुझे रखता है वो रग-ए-जाँ से
ये बात सच है मिरा बाप कम नहीं माँ से !!
पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है
पिता नन्हें से परिंदे का बड़ा आसमान है !!
पापा का प्यार अनमोल है
उनके बिना जीवन बेमोल है !!
Papa Ke Liye Shayari in English
Mere Chehare Ki Muskaan Hain Mere Papa
Mere Wajood Ki Pehchaan Hain Mere Papa.
Khushiyaan Jahan Ki Saari Mil Jati Hain
Jab Papa Ki God Mein Jhapki Mil Jati Hai.
Bina Uske Na Ek Pal Bhi Gawara Hai
Pita Hi Sathi Hai, Pita Hi Sahara Hai.
Paon Jalne Lage Jab Zindagi Kee Raahon Par
Aapko Hatheliyaan Yad Aaee Hongi Apne Papa Ki.
Na Raat Dikhai Deti Hai, Na Din Dikhai Dete Hain
Pita Ko Bas Parivaar Ke Halaat Dikhai Dete Hain.
Papa Shayari in English
Meri Qismat Ka Sabse Bada Hissa Hain Mere Papa
Saari Duniya Se Upar Hain Mere Papa.
Duniya Ke Taanon Ne Jab-Jab Mujhe Girane Ki Koshish Ki
Pita Ke Majaboot Haathon Ne Thama Hai Haath Mera.
Jeb Khali Ho Phir Bhi Mana Karte Nahi Dekha
Maine Pita Se Ameer Insaan Nahi Dekha.
Bina Batae Mere Man Kee Har Baat Padh Lete Hain
Mere Papa Meree Har Baat Maan Lete Hain.
Meri Rab Se Ek Guzarish Hai
Choti Si Lagaani Ek Sifarish Hai
Rahe Jeevan Bhar Khush Mere Papa
Bas Itni-Si Meri Khwahish Hai.