Best 70+ Mood Off Shayari in Hindi 2025
जब दिल की भावनाएँ उतारने की ताकत खो देती है, तो शायरी हमारी आश्रय बन जाती है। ‘मूड ऑफ़’ शायरी वह है जो हमारे अनुभवों की गहराइयों में जाकर उनकी छवियाँ बनाती है। यह शायरी हमें वहाँ ले जाती है जहाँ शब्दों की कमी होती है, लेकिन भावनाओं की अधिकता। यह हमारे दुख, खुशियाँ, निराशा और उम्मीदों को एक साथ जोड़ती है।
आइए, आज हम ऐसी शायरी का सफर शुरू करें जो हमारे मन की अवस्था को ठीक से व्यक्त कर सकती है और हमें अपने अन्दर की जगह तक पहुँचने में मदद कर सकती है।
Mood Off Shayari
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !!
आदत सी बन गई है वक्त काटने की
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाटने की !!
कसूर तो बहुत किये जिंदगी में
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम !!
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे !!
शिकवा करूं भी तो करूं किस से
दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा !!
Mood Off Shayari Girl
मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है !!
साथ छोड़ गया वह कुछ इस कदर मेरा
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से !!
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता !!
उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है
पहले मूड के देखते थे और अब देख के मूड जाते है !!
तेरे वादों ने मुझे कही का ना छोड़ा
मैं सच मांटी राही मगर तूने झूठ बोलना नहीं छोड़ा !!
Read Also: Alone Shayari in Hindi
Mood Off Shayari in Hindi
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते !!
बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे हम पर ना रोना कोई !!
बदलते मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है
समझ नहीं आ रहा ये जिंदगी में क्या चल रहा है !!
कितना और बदलू खुद को जिंदगी जीने के लिए
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा मुझमे बाकी रहने दे !!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !!
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
Shayari Mood Off
जहर देता है कोई, कोई दवा देता है
जो भी मिलता है, मेरा दर्द बढ़ा देता है !!
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो
बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने !!
वक़्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी !!
रुलाना छोड़ दे ऐ जिंदगी तू हमें
हम खफा हुए तो एक दिन तुझे छोड़ देंगे !!
हालतों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान वरना
जहां बैठते थे वहाँ रौनक ला दिया करते थे !!
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Mood Off Shayari Boy
बितानी तो एक उम्र है तेरे बिना
और गुजरता तो एक लम्हा भी नहीं !!
सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ !!
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी !!
दुनियां में सब के साथ सब रहा
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !!
मिटा दिया हर जगह से तेरा नाम मगर
आज भी जिन्दा है तेरा वजूद अश्कों में मेरे !!
Mood Off Sad Shayari
तन्हाई में बिखरे हैं हम, यादों की परछाई में
कोई पास नहीं, बस एक खामोशी है इस रुसवाई में !!
आँखों में आंसू मोहब्बत की निशानी है
समझो तो मोती ना समझो तो पानी है !!
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया !!
टूट गया है दिल नए सपनों को फिर से क्यों सजाएं
छोटी-सी जिंदगी है इसे बार-बार क्यों आजमाएं !!
अब खुशियां कम हैं, गम कम नहीं
यहां दवाएं कम हैं, जख्म कम नहीं !!
Mood Off Dp Shayari
कभी टूट के बिखरो तो मेरे पास आ जाना
मुझे मेरे जैसे लोग बेहब पसन्द हैं !!
जिंदगी उस दौर से गुजर रही है
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है !!
एक दिन मुझे मिल ही जाओगे
हकीकत ना सही ख्वाबों मे तो आओगे !!
कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है
वक्त से पहले तो इंसान रंग बदलता है !!
कोई अपना होकर भी अपना सा नही लगता
कोई पराया होकर भी अपना सा लगता है !!
Mood Off Shayari Photo
सोचा न था ज़िन्दगी में यूँ तनहा हो जाएंगे
खुद की ही नजरों में हम गिर जाएंगे !!
कातिलों ने क्या नया रूप निकाला है
मारकर पूछते हैं इसे किसने मारा है !!
न जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है
जो सबको ख़ुशी देता है आखिर में वही रोता है !!
क्या बोलूं अब उसे, वक्त का तकाजा है
दिल का जख्म भी तो अभी ताजा ताजा है !!
धीरे धीरे ख़तम हो ही जायेंगे
ग़म नहीं तो हम ही सही !!
Mood Off Ki Shayari
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की !!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे !!
ना आंखों से छलकते है ना कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही अंदर पनपते हैं !!
जरा सी वक्त ने करवट क्या ली
गैरों की लाइन में अपनों को भी पाया !!
दर्द हमने संभाला है, आँसू हमने बहाए हैं
जो अपने हुआ करते थे, अब वो पराये हैं !!
Mood Off Love Shayari
नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से
एक बार करके ही पछता लिए हम
उसी ने दे दिए हमें जिंदगी के सारे गम !!
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो !!
दिल लगाकर दर्द ले बैठे
जो कुछ था उसे भी गवां बैठे !!
वक्त गुजर जाने दो वो तुमको भूला देगें
उनकी झूठी मोहब्बत के वादे तुमको रूला देगें !!
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !!
Mood Off Wali Shayari
मुझे देखकर उसने नजर फेर ली
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी !!
माना हम चहरें के सुंदर नहीं मगर दिल के साफ हैं
इसलिए तो हम बहुत कम लोगों के खास हैं !!
आज दिल फिर से खफा है
चलिए छोड़िए कोनसा पहेली दफा है !!
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए ये सोच कर
कि आज कोई अपना होता तो रोने नहीं देता !!
ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नही
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नही !!
Mood Off Shayari in English
Hamein Maloom Tha Sadame Milenge
Magar Socha Na Tha Itne Milenge.
Duniya Mein Sab Ke Sath Sab Raha
Bas Tumhare Sath Mera Rishta Nahi Raha.
Humse Mat Pucho Zindagi Ke Baare Mein
Ajnabi Kya Jaane Ajnabi Ke Baare Mein.
Kaun Sa Zakhm Tha Jo Taaja Na Tha
Itna Gham Milega Ishq Mein Hamein Andaza Na Tha
Ye Hosla Bhi Ab Main Kar Ke Dekhunga
Agar Jee Nahi Saka to Mar Ke Dekhunga.