Best 160+ Propose Shayari in Hindi 2025

Propose Shayari

Propose Shayari in Hindi: जब प्यार का इजहार करना हो, तब शायरी एक खास और दिलचस्प तरीके से अपने जज़्बात बताने का सुनहरा अवसर देती है। पर्पोस शायरी में वो जादू होता है जो आपके दिल की गहराइयों से निकलकर सीधे किसी खास इंसान के दिल तक पहुँचता है। यह नर्म लफ्ज़ों और खूबसूरत तसवीरों के सहारे भावनाओं को व्यक्त करने का एक अद्भुत तरीका है। प्रेमिका या प्रेमी के सामने अपनी भावनाएँ इस कदर बयां करना कि सामने वाला भी उसी कश्मकश में खो जाए, इस शायराना अंदाज़ में ईमानदारी और सच्चाई होती है।

एक खूबसूरत पर्पोस शायरी न केवल आपके इरादों को साफ करती है, बल्कि रिश्ते की नींव भी मजबूत बनाती है। इसीलिए, जब आप अपनी बात को प्रेरणादायक शब्दों से सजाते हैं, तो वो पल हमेशा के लिए यादगार बन जाता है।

Propose Shayari

Propose Shayari
Propose Shayari
तुम्हारे चांद से चेहरे को रोज देखने की इजाजत दे दो
अपनी सारी शाम तुम्हारे नाम करने की इजाजत दे दो !!
मेरी जीने की नयी आस हो तुम
मेरी ज़िंदगी की प्यास हो तुम
ढूंढता है दिल जिसे बेसबर होकर
ज़िंदगी की वो तलाश हो तुम !!
Propose Shayari
Propose Shayari
हाथों में रोज लेकर कहता हूं तुमसे
तुम्हारे बिना जिया नहीं जटा अब हमसे !!
गुलाब को कहते है अंग्रेजी में रोज
आई लव यू कहकर करते है तुम्हे परपोज़ !!
ज़बां ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा 
उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा !!

Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi
Propose Shayari in Hindi
तेरी बातों में छुपी है मेरे दिल की बात
मैं हर पल बिताना चाहता हूँ तेरे साथ !!
दीवाना हूँ तेरा, मुझे इंकार नहीं
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी
मैं अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं !!
Propose Shayari in Hindi
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं
ना तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक जिंदगी है मै हमेशा साथ रहूँगा
बस यही बात मैं तुमसे कहना चाहता हुं !!
दिल हथेली पर रखकर इज़हार-ऐ-मोहब्बत कर रहा हु
अगर अच्छा लगे हमारा दिल तो क़ुबूल कर लेना !!
एक दिन कह लीजिए, जो कुछ है दिल में आप के
एक दिन सुन लीजिए, जो कुछ हमारे दिल में है !!

Read Also: Tareef Shayari in Hindi

Love Propose Shayari

Love Propose Shayari
Love Propose Shayari
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है !!
सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है
मुझे जिन्दगी भर आपके साथ रहना है !!
Love Propose Shayari
मैं दिन का उजाला तू रात के चांद की तरह
चल फिर मिल जाये दोनों किसी शाम की तरह !!
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उन से कह नही पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यूँ नही समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी है !!
कीजे इज़हार-ए-मोहब्बत चाहे जो अंजाम हो
ज़िंदगी में ज़िंदगी जैसा कोई तो काम हो !!

Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi

Propose Day Shayari

Propose Day Shayari
Propose Day Shayari
देखा तुमको जब से है
ये बात इस दिल में तब से है
मिल जाये मुझको प्यार तेरा
फिर माँगना कुछ ना रब से है !!
तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो
तेरी मुस्कुराती आंखे कभी नम न हो
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो
जब मेरे साथ तुम न हो !!
Propose Day Shayari
Propose Day Shayari
मैं इक झील हूँ तू है झरना
मुझे तुम्हारे बिना नहीं है रहना !!
कोई मिला ही नहीं, जिस से हाल-ए-दिल कहते
मिला तो रह गए लफ़्ज़ों के इंतिख़ाब में हम !!
इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का
डरते है दिल ना दुख जाये कही यार का !!

Read Also: Pyar Bhari Shayari in Hindi

Heart Touching Love Propose Shayari

Heart Touching Love Propose Shayari
Heart Touching Love Propose Shayari
ज़िंदगी के सफर में, आपका सहारा चाहिए
आंसुओं में डूबने को, एक किनारा चाहिए
हर मुस्किलों का हँसते हुवे सामना करेंगे
बस प्यार भरा आपका एक इशारा चाहिए !!
तुमने देखा है कभी चांद से पानी गिरते हुए
मैंने देखा है ये मंज़र तुम्हे चेहरा धोते हुए !!
Heart Touching Love Propose Shayari
नजरों की जुबां वो समझ नहीं पाते
होंट हमारे कुछ कह नहीं पाते
दिल अपनी मजबूरी बताएं कैसे
कोई है जिनके बिना हम रह नहीं पाते !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी 
तू जहां जहां जाएगा मैं वहां वहां आऊंगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी !!

Read Also: Punjabi Love Shayari

First Love Proposal Shayari

First Love Proposal Shayari
First Love Proposal Shayari
मेरे दिल में तेरी तस्वीर बसी है
मेरे सपनो में भी बस एक तू ही सजी है !!
मुझे लग गया है तेरे इश्क़ का रोग
अब फिक्र नहीं कि क्या कहेंगे लोग !!
First Love Proposal Shayari
First Love Proposal Shayari
कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से, वो बात जबानी कह देंगे !!
आने का वादा करो ऐसे न इंकार करो
है अगर इश्क़ तो फिर इश्क़ का इज़हार करो !!
थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें जब उनकी
झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं !!

Happy Propose Day Shayari

Happy Propose Day Shayari
Happy Propose Day Shayari
प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं !!
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है !!
Happy Propose Day Shayari
Happy Propose Day Shayari
एक नज़र की आस में खुद रह जाओगे 
इस तरह मत देखो वरना देखते रह जाओगे
बिना झिझक कह दो आज अपने दिल की बात
सोचोगे तो ज़िंदगी भर सोचते रह जाओगे !!
मेरे इजहार पर कुछ इस तरह से हाँ कहा उसने
बात करते करते मेरी माँ को भी माँ कहा उसने !!
हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता !!

Propose Shayari for Gf

Propose Shayari for Gf
Propose Shayari for Gf
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है !!
ना गिफ्ट की तमन्ना ना ही ROSE चाहिए
मैं तो बस तेरा दीवाना हूं
एक KISS हर रोज चाहिए !!
Propose Shayari for Gf
ना तुम्हें देखा ना तुम्हारा दीदार हुआ
दिल से दिल जुड़े और प्यार बेशुमार हुआ !!
अगर मैं कुछ बोल ना पाउ तो तुम्ही होठ पढ़ लिया करो
हाल-ए-दिल बयां ना कर पाउ तो तुम ही समझ लिया करो !!
तेरी नज़रों से हो कर तेरे दिल को छू जाएंगे
तुझे पता भी नहीं चलेगा और हम तेरे हो जाएंगे !!

2 Line Propose Shayari in Hindi

2 Line Propose Shayari in Hindi
2 Line Propose Shayari in Hindi
कोई बताए हम को कि इज़हार कैसे होता है
ये पहली ही नज़र में प्यार कैसे होता है !!
इश्क़ के इज़हार में हर चंद रुस्वाई तो है 
पर करूं क्या, अब तबीअत आप पर आई तो है !!
2 Line Propose Shayari in Hindi
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!
तेरी नज़रों से हो कर तेरे दिल को छू जाएंगे
तुझे पता भी नहीं चलेगा और हम तेरे हो जाएंगे !!
मुझे हो गयी है इश्क़ की बीमारी
इसलिए अब हर वक्त जरुरत है तुम्हारी !!

2 Line Propose Shayari in English

2 Line Propose Shayari in English
Blood Ko Hindi Mein Kahte Hain Lahu
Kya Tum Banna Chahogi Meri Maa Ki Bahu.
Propose Day Ke Bahaane Ye Kah Rahe Hain
Saalon Se Ham Bas Tumhen Chaah Rahe Hain.
2 Line Propose Shayari in English
Tumhare Bina Har Lamha Adhoora Sa Lagta Hai
Saath Raho to Har Pal Jannat Sa Lagta Hai.
Tum Sath Hote Ho to Waqt Ruk Jata Hai
Kya Yahi Ehsaas Pyar Kehlata Hai.
Mere Bas Mein Nahi Ab Haal-E-Dil Bayan Karna
Bas Ye Samajh Lo, Lafz Kam Mohabbat Zyada Hai.

Propose Shayari in English

Propose Shayari in English
Chalo Shuru Karte Hain Ham Bhee Ek Nayi Prem Kahani 
Main Banta Hoon Raja Kya Tum Bano gee Meri Rani.
Is Zindagi Ko Jeene Kee Tum Wajah Ho Meri
Har Samay Raho Aas paas Ye Chaahat Hai Meri
.
Propose Shayari in English
Do Agar Ijazat to Main Bhee Tumhare Paas Aa Jaun 
Dekho Na Chaand Ke Paas Bhee to Ek Sitara Hai.
Aankhon Par Aae Jab Zulphen to Hata Diya Karo 
Agar Hai Mohabbat Hamase to Bata Diya Karo.
Naino Se Naina Milakar Mohabbat Ka Izhaar Karoo 
Bankar Os Kee Boonde Zindagee Teri Gulzaar Karoo.

Similar Posts