Best 60+ Sorry Shayari in Hindi 2025

Sorry Shayari

Sorry Shayari in Hindi: न चाहते हुए भी, कभी-कभी कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं जिनसे किसी का दिल दुख जाता है। रिश्ते नाज़ुक होते हैं, और ग़लतियाँ अनजाने में ही सही, दरारें डाल सकती हैं। ऐसे में, माफ़ी मांगना एक मुश्किल काम ज़रूर है, लेकिन यह रिश्तों को बचाने और उन्हें मज़बूत बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इसी भावना को व्यक्त करने के लिए, आज हम लेकर आए हैं ‘सॉरी शायरी’ का एक नायाब संग्रह, जो आपके दिल की बात को शब्दों में पिरोकर, उन तक पहुंचाएगा जिनसे आप माफ़ी मांगना चाहते हैं।

ये शायरी सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि आपके पश्चाताप और सच्चे अफ़सोस की अभिव्यक्ति हैं, जो शायद आपके बिगड़े हुए रिश्तों को फिर से जोड़ने का एक ज़रिया बन सकें। तो चलिए, इस भावना के सागर में गोता लगाते हैं और ढूंढते हैं माफ़ी के कुछ अनमोल मोती।

Sorry Shayari

Sorry Shayari
Sorry Shayari
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये !!
बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे-गिले
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले !!
Sorry Shayari
Sorry Shayari
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे !!
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम
नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम !!
सुनो सनम इश्क करने वाले हर गलती को माफ कर देते है
अगर दिल्लगी हो सच्ची तो हर खता को साफ कर देते है !!

Sorry Shayari in Hindi

Sorry Shayari in Hindi
Sorry Shayari in Hindi
माना हो गई गलती
पर अब माफ़ भी कर दो यार
देख भी लो पलटकर मुझे
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार !!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो !!
Sorry Shayari in Hindi
सुनो मेरी जान मेरी धड़कन हो तुम
अब मान भी जाओ मुझे माफ कर दो तुम !!
यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न किया कीजिये
हम तो बस आपके हैं, हमें यूँ गैर न करार कीजिये !!
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ
की गई गलतियों की माफ़ी लिखना चाहता हूँ !!

Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi

Feeling Sorry Shayari

Feeling Sorry Shayari
Feeling Sorry Shayari
गलती तो हो गयी है अब क्या मार डालोगे
माफ़ भी कर दो ऐ सनम ये गलफहमी कब तक पालोगे !!
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोड़ा हो आपका
जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं !!
Feeling Sorry Shayari
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है !!
ना रखो नाराजगी दिल में
दिल को साफ कर दो
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा
बेहतर है उन्हें माफ कर दो !!
लगता है हमने आपका दिल दुखा दिया है
ना चाहते हुए भी आपको रुला दिया है
रिश्ता निभाने में हमने कर दी गलती थोड़ी
हो सके तो माफ़ करना दिल से Sorry!!

Hurt Sorry Shayari

Hurt Sorry Shayari
आंसू तक निकलते है जब वो याद आते है
जान चाली जाती है जब वो हमसे रूठ जाते है !!
ऐसा नहीं कि आपकी याद आती नहीं
ख़ता सिर्फ इतनी सी है कि हम बताते नहीं !!
Hurt Sorry Shayari
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए
कर लेना लाख शिकवे हमसे
मगर कभी खफा ना होना खुदा के लिए !!
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता !!
तेरे बिन जिंदगी उदास सी रहने लगी है
मेरी निगाहों को तेरी आस सी रहने लगी है !!

Read Also: Tareef Shayari in Hindi

Love True Love Sorry Shayari

Love True Love Sorry Shayari
मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गम मेरा
माफ कर दे जाना, दिल न तोड़ेंगे दोबारा तेरा !!
हुई है हमसे मोहब्बत में खता तो हमें माफ कर दो
चाहे हमें मारो पर अपना दिल साफ कर दो !!
Love True Love Sorry Shayari
शिकायत अगर है हमसे कोई तो उसे दिल पर न लेना
समझ कर अपनी जान हमे तुम माफ कर देना !!
एक माफी है, जो मुझे तुमसे चाहिए
तुम्हारा दिल तो पहले से मेरे पास पड़ा है !!
जाने क्यों सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर
अब मुझे माफ कर दो अल्हड़ और नादान समझकर !!

Sorry Love Shayari

Sorry Love Shayari
Sorry Love Shayari
हम से कोई गिला हो जाए तो सॉरी
आपको याद ना कर पाएं तो सॉरी
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं
पर हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी !!
गले से लगा लो मुझे, गमों को दूर कर दो
माफ कर दो गलतियों को मेरी और
अपने उदास चेहरे को नूर कर दो !!
Sorry Love Shayari
Sorry Love Shayari
कैसे आपको हम मनाएँ, बस एक बार बता दो मेरी जान
मेरी गलती, मेरा कसूर मुझे याद दिला दो मेरी जान !!
खोना नहीं चाहता तुम्हें महसूस ये होने लगा है
एक और मौका दे दो सनम
दिल ये अब तुम्हारी याद में खोने लगा है !!
क्यों खफा हो मुझसे वजह तो बताओ
है अगर गलती मेरी तो सजा तो बताओ !!

Sorry Shayari for Gf

Sorry Shayari for Gf
छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो
अगर गलती हो जाए तो माफ कर दिया करो !!
रूठने का हक है तुझे पर वजह बताया कर
ख़फ़ा होना गलत नहीं, तू ख़ता बताया कर !!
Sorry Shayari for Gf
कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान !!
गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना
मेरे बदलने की आस में
अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना !!
आज मैंने खुद से एक वादा किया है
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है
हर मोड़ पर रहूँगा में तेरे साथ साथ
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है !!

Sorry Shayari for Bf

Sorry Shayari for Bf
माना मुझसे गलती हुई तो माफ़ कर दो ना
छोटी छोटी बातों पर तुम एसे रूठो ना !!
निगाहें झुका के तेरे सामने खड़ी हूं
माफ़ कर दे मुझे, उम्मीदें लेकर तेरे दर पर खड़ी हूं !!
Sorry Shayari for Bf
मुझसे मेरा दिल और मेरी जान ले लो
बदले में स्वीटहार्ट मुझे माफी दे दो !!
हम से तुम गुस्सा रहो इस बात में कहां दम है
माफी मांगने से भी ना मानो क्या इतना प्यार कम है !!
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती !!

Sorry Shayari 2 Line

Sorry Shayari 2 Line
माफ कर दो, मैं जब तक जिंदा रहूंगा
उन बातों के लिए, मैं शर्मिंदा रहूंगा !!
जो रूठा हुआ है उसे मनाना चाहता हूं
टूटे ख्वाबों को गले से लगाना चाहता हूं !!
Sorry Shayari 2 Line
तू लाख खफा हो चाहे पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रुठ जाने से !!
हम माफी की करीब होके भी कितने दूर हुए
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए !!
सितम सारे हमारे छाँट लिया करो
नाराजगी से अच्छा डांट लिया करो !!

Sorry Shayari for Friend

Sorry Shayari for Friend
तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनायेंगे !!
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से !!
Sorry Shayari for Friend
खफा हो मुझसे ये मानता हूं दोस्ती अपनी
कभी न टूटेगी ये बात भी जानता हूं !!
मैंने की है गलती, दोस्त, मुझे माफ़ करना
तू कभी मुझसे नाराज़ न होना
नहीं रह पाऊँगा मैं तेरे प्यार के बिना
Sorry कहने पर मेरे यार, मुझे माफ़ कर देना !!
मेरी गलती का कुछ इस तरह एहसास दिलाना
मैं माफी मांगता रहूं, तुम इग्नोर करके चले जाना !!

Husband Feeling Sorry Shayari

Husband Feeling Sorry Shayari
पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं
तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं
तुम रूठी रहो हमसे इस बात में दम नहीं !!
ऐसी गलती दोबारा न करूंगा, ये वादा करता हूं
तुम्हारा दिल दुखाने का पछतावा करता हूं!!
Husband Feeling Sorry Shayari
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो मेरी जान
बस यही सोच कर तुम को ख़फ़ा रखा है !!
गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया !!
अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो
हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो
मानते हैं कि गलती हुई है हमसे
सुधरने का तो एक मौका और दे दो !!

Sorry Shayari in English

Sorry Shayari in English
Kuch Alag Karne Ka Bahana Dhoondh Raha Hoon
Unse Maafi Maangne Ka Tareeka Dhoondh Raha Hoon.
Aaj Bhee Ye Dil Tujhase Milne Ko Tarasta Hai
Kya Ek Khata Ke Liye Koi Har Roz Mar Sakta Hai.
Sorry Shayari in English
Aaj Maafi Maang Kar Rahoonga 
Khud Se Waada Kiya Hai Jaanta Hoon
Tujhako Kaaphee Dard Diya Hai.
Aakhir Kab Tak Yun Humse Door Rah Paoge
Gussa Thanda Hone Par Humko Hi Gale Lagaoge.
Maaf Kar Do Unko Jinko Tum Bhool Nahi Sakte
Bhool Jao Unko Jinko Tum Maaf Nahi Kar Sakte.

Similar Posts