Best 70+ 2 Line Shayari in Hindi​ 2025

2 Line Shayari

2 Line Shayari​ in Hindi: शायरी भारतीय साहित्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो सदियों से हमारे जज़्बातों और अनुभवों को समाहित करता आ रहा है। इसके अंदर एक गहराई है, जो शब्दों को क्या किसी एकांत के दर्द को व्यक्त करने वाली कविता में ढालती है, तो कभी प्यार की मीठी यादों को शब्दों में सज़ा देती है। दो पंक्तियों की शायरी, का महत्व इसलिए है कि यह हमारी भावनाओं को संक्षेप में, लेकिन गहराई से प्रस्तुत करता है। जब हम कोई शायरी पढ़ते हैं या लिखते हैं, तो हम उस पल में जीते हैं; हम अपनी खुशियों, तन्हाई, और दर्द को उस एक वाक्य में बयां करते हैं।

शायरी न केवल प्यार की बातें कहती है, बल्कि यह सामाजिक मुद्दों, व्यक्ति की पहचान, और जीवन के संघर्षों पर भी प्रकाश डालती है। जैसे-जैसे हम शब्दों के खेल के माध्यम से अपनी भावनाएं साझा करते हैं, हम एक दूसरे से जुड़ते हैं, और इस कला के माध्यम से हम अपनी ज़िंदगी की कहानी बयाँ कर पाते हैं। इसलिए, दो पंक्तियों की शायरी न केवल भावनाओं को व्यक्त करने का एक साधन है, बल्कि यह एक ऐसी कला है जो हमें इंसानियत की बुनियाद पर खड़ा करती है।

2 Line Shayari​ in Hindi

2 Line Shayari​ in Hindi
2 Line Shayari​ in Hindi
जिन्दगी एक रात है, जिसमे न जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है !!
जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले 
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से !!
2 Line Shayari​ in Hindi
2 Line Shayari​ in Hindi
हमारी तकदीर को हम पर रहम नहीं
तकदीर बदले हमारी हमको इतना वहम नहीं !!
जिंदगी चलती रही बस इसी आस में
खुद भटकते रहे खुद की तलाश में !!
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है !!

2 Line Love Shayari​

2 Line Love Shayari​
2 Line Love Shayari​
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे !!
ना तुम्हें देखा ना तुम्हारा दीदार हुआ
दिल से दिल जुड़े और प्यार बेशुमार हुआ !!
2 Line Love Shayari​
2 Line Love Shayari​
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही !!
दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!

2 Line Shayari Life

2 Line Shayari Life
2 Line Shayari Life
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है !!
लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं 
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं !!
2 Line Shayari Life
2 Line Shayari Life
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए
ऐ ज़िन्दगी मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे !!
किसी के लिए दर्द भरी तो किसी के लिए कमाल है
सही मायनों में जिंदगी का यही मायाजाल है !!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर
जब चलना ही है अपने पैरो पर !!

Read Also: Attitude Shayari 2 Line

Attitude Shayari 2 Line

Attitude Shayari 2 Line
Attitude Shayari 2 Line
पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी 
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी !!
मैं बात नही करता ऐसे वैसो से
खरीद लूंगा सालो को पैसों से !!
Attitude Shayari 2 Line
Attitude Shayari 2 Line
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते !!
मै आदत नहीं शौक रखता हूँ
अच्छे अच्छे को ब्लोक रखता हूँ !!
ऐसी वेसी बातो पर ध्यान नही देते
हम बाप है तुम्हरे हमे ज्ञान नही देते !!

2 Line Love Shayari in English

2 Line Love Shayari in English
2 Line Love Shayari in English
Main Wahan Jaakar Bhi Maang Loon Tujhe
Koi Bata De Kudrat Ke Faisle Kahan Hote Hain.
Maang Lunga Tujhe Ab Takadeer Se Kyun Ke 
Ab Mera Man Nahi Bharta Hai Teri Tasveer Se.
2 Line Love Shayari in English
2 Line Love Shayari in English
Aap Aur Aapki Har Baat Hamare Lie Khaas Hai
Yahee Shaayad Pyaar Ka Pahala Ehasaas Hai.
Dil Mein Har Lamha Teree Hee Soorat Hai
Tujhe Ho Na Ho Mujhe to Bas Teri Jarurat Hai.
Ham Chahate Hain Hamari Har Baat Mein Tum Aao
Har Roj Har Raat Hamaare Khvaab Mein Tum Aao.

Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi

2 Line Love Shayari in Hindi​

2 Line Love Shayari in Hindi​
2 Line Love Shayari in Hindi​
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो !!
ना जाहिर हुई उनसे ना बयां हुई हमसे
सुलझी हुई आंखो में उलझी रही मोहब्बत !!
2 Line Love Shayari in Hindi​
2 Line Love Shayari in Hindi​
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता !!
हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम !!
उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती है !!

Sad 2 Line Shayari

Sad 2 Line Shayari
Sad 2 Line Shayari
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की !!
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !!
Sad 2 Line Shayari
Sad 2 Line Shayari
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी !!
शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नहीं
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात नहीं !!
खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैखाने में
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में !!

2 Line Shayari

2 Line Shayari
2 Line Shayari
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ !!
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं !!
2 Line Shayari
2 Line Shayari
मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा करदो
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा करदो !!
मेरी उजड़ी हुई बस्ती को यूँ ही सुनसान रहने दो
खुशियां राश नहीं आती मुझे परेशान रहने दो !!
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते !!

Dosti Shayari 2 Line

Dosti Shayari 2 Line
Dosti Shayari 2 Line
किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है !!
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !!
Dosti Shayari 2 Line
Dosti Shayari 2 Line
शर्त लगी थी ख़ुशी को एक अलफ़ाज़ में लिखने की
लोग किताबें ढूंढ़ते रह गए हम ने दोस्त लिख देया !!
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !!
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !!

2 Line Gulzar Shayari

2 Line Gulzar Shayari
2 Line Gulzar Shayari
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोड़ा करते !!
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया !!
2 Line Gulzar Shayari
2 Line Gulzar Shayari
एक बार तो यूँ होगा कि थोड़ा सा सुकून होगा
ना दिल में कसक होगी और ना सर पे जूनून होगा !!
पढ़ना तुम्हें नहीं आता किताब क्या करे
आंखें तुम भूल गए हिजाब क्या करें !!
हाथ छुटे तो भी रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख से रिश्ते नहीं तोड़ा करते !!

Motivational Shayari 2 Lines

Motivational Shayari 2 Lines
Motivational Shayari 2 Lines
 रख हौसला वो मंज़र भी आएगा 
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !!
बुझी शामा भी जल सकती है
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है !!
Motivational Shayari 2 Lines
Motivational Shayari 2 Lines
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है !!
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे !!
 होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी !!

Instagram 2 Line Shayari

Instagram 2 Line Shayari
Instagram 2 Line Shayari
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है !!
बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं !!
Instagram 2 Line Shayari
Instagram 2 Line Shayari
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !!
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है !!
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिल पर राज हो  
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !!

Read Also: Husband Wife Shayari in Hindi

2 Line Shayari for Husband

2 Line Shayari for Husband
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
हर सुबह मेरे चेहरे की मुस्कुराहट बने रहना
मेरी जिंदगी में जीने की वजह बने रहना !!
2 Line Shayari for Husband
जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!
ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो !!
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से 
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!

2 Line Shayari on Eyes

2 Line Shayari on Eyes
जो नशा है तेरी आँखों में वो बात कहां इस प्याले में
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में !!
संदेश लिया है कभी संदेश दिया है
आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है !!
2 Line Shayari on Eyes
मुझे डर है तुम्हारी नशीली आँखों का
कहीं लूट न लें किसी दिन कुछ पिला के मुझको !!
कुछ कहो तो शर्मा जाती है आंखें
बिन बोले, बहुत कुछ कह जाती हैं आंखे !!
तुम्हें बैठाकर पूछेंगे तुम्हारी हसीन आँखों से
किससे सीखा है हर दिल में उतर जाना !!

Similar Posts