Best 60+ Chand Shayari in Hindi 2025
Chand Shayari in Hindi: चाँद की चाँदनी रात में जब आसमान में उसकी जगमगाती रौनक बिखरती है, तब दिल में एक अजीब सा एहसास जाग उठता है। चाँद ना सिर्फ हमें रोशनी देता है, बल्कि उसकी उपस्थिति में छुपा है एक बेहद खूबसूरत जज़्बात, जिसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं। उसकी चाँदनी में बसी मोहब्बत, दूरियों को मिटाने की कहानी सुनाती है।
चाँद की सुकून भरी ख़ामोशी और उसकी मादक छवि हमें अपने प्यार के एहसास से भर देती है। यहाँ प्रस्तुत हैं कुछ खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली चाँद शायरी, जो आपके दिल की दास्तान बयां करने में मदद करेगी।
Chand Shayari
दो पल जिंदगी के तेरे साथ गुजारे हैं ए जान
तुम ही तो एक चाँद हो, बाकि सब सितारे हैं !!
ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए
एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए !!
तुम सितारों की बात ना करो मुझसे
मेरे राब्ते में आजकल चाँद रहता है !!
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की !!
तोड़कर चाँद लगा तो दूँ मैँ तेरे माथे पर
आसमानों में मगर मसले खड़े हो जाएंगे !!
Chand Shayari in Hindi
अब चांद में भी नजर आने लगा है चेहरा उनका
जबसे इजहार-ए -मोहब्बत हुआ है उनका !!
ग़म के मारों का है सहारा चाँद
कितना अच्छा है कितना प्यारा चाँद !!
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है !!
तू अपनी निगाहों से न देख खुद को
चमकता हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू
मेरी नजर से चांद तेरा टुकड़ा लगेगा !!
मिलने को उनसे बेकरार इतना थे
कि सो न पाए रातभर
आंखों में ख्वाब उनके थे और
नाम उनका लिखते रहे चांद पर !!
Read Also: Tareef Shayari in Hindi
Chand Par Shayari
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए !!
फलक पे चांद सितारे निकलने हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चांद !!
पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं समझती
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती
तनहा तो चाँद भी सितारों के बीच में है
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती !!
बे-सबब मुस्कुरा रहा है चाँद
कोई साज़िश छुपा रहा है चाँद !!
बना के तस्वीर उसकी आसमान में टांग आया हूं
और लोग पूछते हैं कि आसमान में आज चांद बेदाग क्यों है !!
Chand Shayari Gulzar
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूब-सूरत शाम हो जाए !!
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमां पे चांद पूरा था मगर आधा लगा !!
बेचैन इस कदर था कि सोया नही रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चांद पर !!
बज़्म-ए-ख़याल में तिरे हुस्न की शम्अ जल गई
दर्द का चाँद बुझ गया हिज्र की रात ढल गई !!
वो पलकें झुकाकर अक्सर यूं शर्माते हैं
जब हम उन्हें प्यार से चांद कहकर बुलाते हैं !!
Read Also: Pyar Bhari Shayari in Hindi
Chand Pe Shayari
मोहब्बत में दिल मेरा खो गया है
महबूब मेरा ईद का चाँद हो गया है !!
सारी रात गुजारी हमने इसी इंतजार में की
अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में !!
कहां से लाऊं वो लफ्ज जो सिर्फ तुझे सुनाई दे
दुनिया देखें चांद को मुझे बस तू ही दिखाई दे !!
चांद पर थोड़ा गुरूर हम भी कर लें
पर मेरी नजरें पहले महबूब से तो हटें !!
हम थे ठहरे हुए पानी पे किसी चांद का अक्स
जिस को अच्छे भी लगे उसने भी पत्थर फेंका !!
Chand Ki Shayari
कल चौदहवीं की रात थी शब भर रहा चर्चा तेरा
कुछ ने कहा ये चांद है कुछ ने कहा चेहरा तेरा !!
चुभती है क़ल्ब व जाँ में सितारों की रोशनी
ऐ चाँद डूब जा की तबियत उदास है !!
हर एक रात को महताब देखने के लिए
मैं जागता हूँ तिरा ख़्वाब देखने के लिए !!
चांद से कह दो अपनी हदो में रहे
मेरे महबूब का सजना अभी बाकी है !!
वो कौन था जो दिन के उजाले में खो गया
ये चांद किस को ढूंढने निकला है शाम से !!
Read Also: Propose Shayari in Hindi
Chand Shayari Love
एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद सा और एक
हसरत हमारी उस चाँद को पाने की !!
चाँद से तुझ को जो दे निस्बत सो बे-इंसाफ़ है
चाँद के मुँह पर हैं छाईं तेरा मुखड़ा साफ़ है !!
न चांद की चाह न फलक का इंतजार हैं
कैसे कहूं मुझे बस तुझसे ही प्यार है !!
जिक्र तेरी खूबसूरती का जो किया
तो वो चांद भी शरमाया
हम किस्से पर किस्सा सुनाते गए
वो बादलों में गुम होता गया !!
उफ़्फ़ वो संगेमरमरी बदन पे सियाह शॉल
हमने देखा है अपना चाँद काले लिबास में !!
Chand Ke Upar Shayari
कल रात इक तारा देखा टूटता हुआ बिल्कुल मेरे जैसा
चांद को जरा भी फर्क न पड़ा क्योंकि वो भी है तेरे जैसा !!
पूछा जो उनसे चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रूख पे डाल के झटका दिया कि यूँ !!
वो आसमा ही है जो रह लेता होगा एक दिन चांद के बगैर
हमें तो एक दिन भी कबूल नहीं तुझे याद किये बगैर !!
वो खुशियां बाजारों में कहां जो खुले आसमान में है
वो खूबसूरती चांद में कहां जो आप में है !!
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं !!
Chand Shayari 2 Line
चांद मुंह पर आकर बैठ गया हो ऐसा तुम्हें रूप मिला है
मुस्कुराता हुआ चांद जैसे अभी अभी खिला है !!
चांद की रोशनी भी लगती है अधूरी आज रात
शायद कोई ग़म है उसके दिल में भी मेरे साथ !!
मेरा और उस चांद का मुकद्दर भी एक जैसा है
मैं यहां हजारों में तन्हा हूं और वो वहां तारों में तन्हा है !!
मत पूछ मेरे जागने की वजह ऐ-चाँद
तेरी ही हम शकल है वो जो मुझे सोने नही देती !!
दीवाना-ए-जुस्तुजू हो गया चांद
बादल से गिर के खो गया चांद !!
Chand Mubarak Shayari
जिंदगी में मानो पूनम की रोशनी सा उजाला आया है
जब से मैंने उसे अपना चांद बनाया है !!
उसकी ज़िद थी कोई मुझसा दूसरा लाओ
बड़ी मुश्किल से मै चाँद खींच के लाया हूँ !!
न चाहते हुए भी मेरे लब पर ये फरियाद आ जाती है
ऐ चाँद सामने न आ सनम की याद आ जाती है !!
आज टूटेगा गुरूर चाँद का तुम देखना यारो
आज मैंने उन्हें छत पर बुला रखा है !!
चाँद धीरे से मुस्कुराया है
चाँद को कौन याद आया है !!
Chand Shayari in English
Chaand Ke Paar Suna Hai Ek Aasamaan Aur Bhee Hai
Kabhi Fursat Mein Chalenge Tumhara Haath Pakadkar.
Roz Taaron Ko Numaish Mein Khalal Padata Hai
Chaand Pagal Hai Andhere Mein Nikal Padata Hai.
Woh Chaand Keh Ke Gaya Tha Ki Aaj Nikalega to
Intazaar Mein Baitha Hua Hoon Shaam Se Hee Mein.
Chandni Raat Mein Taaron Ka Sath Hai
Tu Nahin Hai to Kya Teri Yaad Mere Sath Hai.
Woh Gazal Walo Ka Usloob Samajhte Honge
Chaand Kehte Hain Kise Khoob Samajhte Honge.