Best 60+ Mahadev Shayari in Hindi 2025
Mahadev Shayari in Hindi: महादेव शायरी, शिवभक्ति की एक अद्भुत अभिव्यक्ति है, जो भक्तों के दिलों में असीम श्रद्धा और आत्मिक संतोष का संचार करती है। जब हम महादेव के प्रति अपने भवनाओं को शब्दों में ढालते हैं, तो यह एक अनूठा अनुभव बन जाता है। उनकी शक्ति, उनका करुणा, और उनके निस्वार्थ प्रेम को व्यक्त करने के लिए शायरी एक सशक्त माध्यम है। शिव के अद्वितीय रूप और उनके जीवन की गहराइयों में छिपे रहस्यों को उजागर करने के लिए शायरी हमारे दिल की गहराईयों से निकलकर, हमें एक नई प्रेरणा देती है।
इस पोस्ट में हम आपके साथ साझा करेंगे कुछ ऐसी महादेव शायरी, जो न केवल आपके भावनाओं को शब्दों में पिरोएगी, बल्कि आपको शिव की भक्ति में और भी गहराई से जोड़ देगी। आइए, इस अलौकिक यात्रा में हम महादेव की अनंत लीला की ओर कदम बढ़ाएँ।
Mahadev Shayari
ना जीने की खुशी ना मौत का गम जब
तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !!
ना खुशी अच्छी है, ना मलाल अच्छा है
महादेव जिस हाल में रखे वो हाल अच्छा है !!
बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है
आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है !!
मैं डूब रहा था मुझे हाथ दिया
छोड़ गई दुनिया महादेव ने मेरा साथ दिया !!
जिसकी दुनिया ही न्यारी है
हम उस महादेव के पुजारी हैं !!
Mahadev Shayari in Hindi
वो खुद भी चले आते हैं भक्तों की एक पुकार से
सब कुछ मिलता है महादेव के दरबार से !!
सारा संसार मेरे लिए खिलौना है
महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है !!
तुझे भूल जाऊं महादेव वो दिन कभी ना आए
मौत भी कबूल है मुझको अगर तेरा साया मिल जाए !!
महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ हैं मेरा !!
जो कुछ भी खोया, वो मेरी नादानी थी
और जो कुछ भी पाया वो महादेव की महारबानी थी !!
Read Also: Mahakal Shayari in Hindi
Mahadev Love Shayari
माया को चाहने वाला बिखर जाता है
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !!
जुठी है ये दुनिया मुझे इनके वादो पर एतबार नहीं
महादेव आप हो बस मेरे मुझे किसी और से प्यार नहीं !!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूं मैं
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हूं मैं !!
आँख बंद करके मैं इजहार करता हु
ए महादेव मैं आपसे हद से ज्यादा प्यार करता हु !!
सब का होगा बेड़ा पार
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार !!
Mahadev Ki Shayari
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये हैं महादेव
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है !!
मंगलकारी संकट हारी है तू
पूरे ब्रह्मांड में अकेला सब पर भारी है तू !!
नहीं पता कहाँ जाना है
महादेव ही मेरी मंजिल और ठिकाना है !!
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी है
कभी मेरे सर पर भी हाथ रख
कह दे आज तेरी बारी है !!
जिंदगी अगर फाइन है तो समझ लो
उसमे जरूर महादेव के साइन हैं !!
Mahadev Hindi Shayari
जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में
तब खो जाता हूँ मेरे महादेव की मस्ती में !!
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महादेव का हाथ हो !!
थोड़ा हाथ पकड़ कर साथ दे दो ना महादेव
यहां आपके अलावा कोई नहीं है साथ देने वाला !!
एक ही शौक रखते हैं पर बेमिसाल रखते हैं
हालात कैसे भी हों फिर भी
जुबां पर हमेशा महादेव का नाम रखते हैं !!
मेरे ह्रदय में महादेव आपका वास रहे
मेरे सिर पर हमेशा आपका हाथ रहे !!
Mahadev Shayari in Hindi 2 Line
चले आओ अब महादेव कहाँ गुम हो
कितनी बार कहूँ मेरे हर दर्द की दवा तुम हो !!
ना किसी से मिलने की खुशी ना किसी से बिछड़ने का गम
जिंदगी में खुशी बस इसी बात की की महादेव के दीवाने हैं हम !!
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं
क्योंकि हम महाकाल वाले हैं !!
ऐसा मेरा जीवन हो जहां तेरा
चरण हो वह मेरा शरण हो !!
उनकी आत्मा की गहराई में, संसार का सुकून छिपा है
महादेव के चरणों में हर पल में नया उजाला खिलता है !!
Shayari Mahadev
हम महाकाल के भक्त हैं हर हाल में मस्त हैं
ज़िन्दगी एक धुआं है, हम चिलम में मस्त हैं !!
जाने कितने लोग मिले इस दुनियां के मेले में
पर महादेव तू ही याद आया मुझ अकेले में !!
बड़ी बरकत है महादेव तेरे इश्क में
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है !!
ना किसी के अभाव में जीते हैं
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
हम भक्त हैं महादेव के
सिर्फ उनके नाम से ही जीते हैं !!
मेरी हर उलझन में भी रास्ता है
क्योंकि मेरी धड़कनों में महादेव का वास्ता है !!
Har Har Mahadev Shayari
जिंदगी जब महादेव पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती हैं !!
महादेव का स्वरूप मेरे रोम रोम में समाया है
क्या धुप, क्या छाया, ये सब उसकी ही माया है !!
ना गिन के दिया ना तोल के दिया
मेरे महादेव ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया !!
जिंदगी ने बहुत कोशिशें की मुझे रुलाने की
मगर डमरू वाले जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की !!
जो समय की चाल है
अपने भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे जो सृष्टि सारी
वो कालों का काल महाकाल है !!
Mahadev Attitude Shayari
दुःख की घड़ी उसे डरा नहीं सकती
कोई ताकत उसे हरा नही सकती
और जिसपर हो जाए तेरी महर महादेव
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती !!
सर उठा के चलते हैं महादेव की महेरबानी है
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है !!
जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ है !!
सुख दुःख नहीं मौज में हैं
हम महादेव की खोज में हैं !!
किस्मत बदलती देखी, तक़दीर बदलती देखी
केदारनाथ का वो पत्थर साक्षी है जिसने
महादेव की शक्ति से हर तस्वीर बदलती देखी !!
Mahadev Par Shayari
नजर आता है तेरा मंदिर वहीं रुक जाता हूँ
कर लेता हूँ आंखे बंद वहीं झुक जाता हूँ !!
मैं तो बस एक हूं फकीर
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर !!
महादेव आपके चरणों में नमन है
आपसे ही हमारे जीवन का सुखद गमन है !!
जब सब ने साथ छोड़ा है तूने ही अपनाया है
भटकती इन राहों को मेरी तूने रास्ता दिखाया है !!
लोग कहते हैं कि मैं बावली हूँ
पर वह क्या जाने, मैं तो मेरे महादेव की लाड़ली हूँ !!
Mahadev Parvati Love Shayari
सच्चे प्यार में नहीं होता कभी कोई स्वार्थ
प्रेम तो होता महादेव-पार्वती के जैसा निस्वार्थ !!
तेरे संग जीना मृत्यु से भी प्यारा
महादेव-पार्वती का प्रेम अमर सारा !!
ये दुनिया की सबसे अलग ही प्रेम कहानी है
जिसमें महलों की रानी, वैरागी शिव की दीवानी है !!
प्रेम का पाठ पढ़ाती है महादेव-पार्वती की कहानी
निस्वार्थ समर्पण और त्याग की निशानी !!
पूरी दुनिया है जिनके प्रेम की दिवानी
अनोखी है शिव पार्वती के प्रेम की कहानी !!
Mahadev Shayari in English
Mahadev Ke Darshan Se Har Dukh Mit Jata Hai
Unki Bhakti Se Humein Sab Kuch Mil Jata Hai.
Milti Hai Teri Bhakti Mahadev Bade Jatan Ke Baad
Pa Hi Loonga Tujhe Shamshan Mein Jalne Ke Baad.
Thaame Raho Mahadev Ka Haath
Maut Tak Denge Woh Tumhara Saath.
Mera Aaj Bhee Too Mera Kal Bhi Tu.
Mahaadev Meri Har Mushkil Ka Hal Bhi Tu.
Na Gin Ke Diya, Na Tol Ke Diya
Mere Mahadev Ne Jise Bhi Diya
Dil Khol Ke Diya.