Best 75+ Husband Wife Shayari in Hindi 2025
Husband Wife Shayari in Hindi: पति-पत्नी का रिश्ता एक अनमोल धरोहर है, जिसमें प्यार, समर्पण और समझदारी की मिसाल मिलती है। यह एक ऐसा बंधन है, जो हर लम्हा को खास बनाता है, चाहे वो हंसी-खुशी के पल हो या कठिनाइयों का सामना करने के क्षण। शायरी के माध्यम से हम इन गहरे और सुंदर भावनाओं को शब्दों में ढाल सकते हैं। जब एक पति अपनी पत्नी के प्रति अपने भावनाओं को व्यक्त करता है, या जब एक पत्नी अपने पति की अहमियत को समझती है, तब ये शायरी उनके रिश्ते की मिठास को और बढ़ा देती है।
इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन पति-पत्नी शायरी लाए हैं, जो न केवल आपके दिल को छू लेंगी, बल्कि आपके रिश्ते में प्यार और नज़दीकी को भी बढ़ाएंगी। आइए, इन खूबसूरत शब्दों के सहारे अपने प्रेम को एक नई पराकाष्ठा पर ले जाएं।
Husband Wife Shayari
तेरे चेहरे की चमक मेरे लिए चाँदनी है
तेरा साथ ही मेरी जिंदगी की कहानी है !!
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने
मांग लेनी चाहिए माफी गर भूल हो जाए अनजाने !!
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं !!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!
पास ना होकर भी तुम अपना एहसास दिलाते हो
अपनी तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो !!
Husband Wife Love Shayari
जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल !!
मैं कैसे समझाऊं कि आप मेरे क्या हो
आप ही मेरी जमीन हो और
आप ही मेरे आसमान हो !!
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए !!
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम !!
तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह
तुम पर ही खत्म होती है हर रात
तुम हो मेरी जिन्दगी की वजह
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात !!
Read Also: Hubby Shayari in Hindi
Wife Husband Romantic Shayari
नही चाहिए सोना चाँदी नही चाहिए मोतियों के हार
चाहूँ तो बस इतना चाहूँ मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार !!
जब मैं रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना
कुछ ना कहना बस होठों से होठ मिला देना !!
तेरे नाम की धड़कन हो तेरे नाम की साँसे हों
इक पल ना जुदा हो तुम आँखो मे आँखें हों !!
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है !!
मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए !!
Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हो
कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हो !!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !!
ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो !!
हर सुबह मेरे चेहरे की मुस्कुराहट बने रहना
मेरी जिंदगी में जीने की वजह बने रहना !!
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !!
Read Also: Family Shayari in Hindi
Husband Wife Shayari in Hindi
न समेट पाओगे जिसे क़यामत तक तुम
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं !!
तेरे इश्क में ऐसा फना हो जाऊं
तेरी रूह में बस के एक हो जाऊं !!
मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप
जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आप !!
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है !!
हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी !!
Marriage Husband Wife Shayari
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे !!
सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं
क्योंकि मेरी सारी दुनिया अब बस तुझसे है !!
पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ
एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ !!
कुछ और नहीं चाहिए खुदा से
तुम मिलाय हो ये क्या कम है
खुशियों से मेरा दामन भर गया है
अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है !!
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
True Love Husband Wife Shayari
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है !!
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!
कितना प्यार करते हैं तुमसे हमे कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना रहना नहीं आता !!
उस चांद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास कोहिनूर है !!
जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!
Romantic Husband Wife Shayari
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चूमा करते हैं, आज तुम हमें चूम लो !!
थोड़ी शरारत आज हो जाने दो
क़रीब मुझे अपने थोड़ा और हो जाने दो
हम दोनो ही ना बचा पाए आज खुद को
इतनी मोहब्बत की आग लग जाने दो !!
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो !!
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो
एक नै शुरवात का पैगाम हो
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे
जेसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो !!
तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे !!
Husband Wife Shayari Hindi 2 Line
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में !!
तेरी मुस्कान मेरे लिए इनाम है
तेरे बिना मेरी जिंदगी बेनाम है !!
पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं सींचा
तो घर बन जाएगा बिना फूलों का बगीचा !!
काश तेरा सवाल होता सुकूं क्या है
और हम मुस्कुराके तेरे दिल पे सर रख लेते !!
वो मोहब्बत की कुछ ऐसी मिसाल रखता है
के मुझसे ज्यादा ही मेरा ख्याल रखता है !!
Husband Wife Shayari Sad
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए !!
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है !!
कभी हंसते थे साथ-साथ हम
आज हर ख्वाब टूटे हुए से हैं
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है
हर पल आँखें अश्कों से भरी सी हैं !!
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करो
कभी तुम तो कभी वो रिश्ते को निभा लिया करो !!
इश्क़ के खूबसूरत रिश्ते भी टूट जाते हैं
जब दिल भर जाता है तो अपने भी रूठ जाते हैं !!
Husband Wife Non Veg Shayari in Hindi
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना !!
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम
छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !!
सोचा ना था कि जीवन में ऐसा भी मोड़ आएगा
जिससे नजर चुराते थे वही जीवन साथी बन जाएगा !!
जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम
जो नहीं सुबह लाए वो रात हैं हम
तोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी छूटे ना वो साथ हैं हम !!
हजारो महफिल हैं, लाखो मेले हैं
पर जहां तुम नही, वहां हम अकेले हैं !!
Husband Wife Love Shayari in English
Teri Har Khushi Aur Gham Se Rishta Hai Mera
Tu Meri Zindagi Ka Ik Anmol Hissa Hai Mera.
Mera Dil Ek Hai Meri Jaan Ek Hai
Jise Maine Dil Diya Vo Karodo Mein Ek Hai.
Jab Main Rooth Jaaun to Mujhe Mana Lena
Kuch Na Kehna Bas Honthon Se Honth Mila Dena.
Na Koi Aahat Na Koi Shararat Hogi
Mere Labon Per Aapke Pyar Ki Chahat Hogi.
Jo Na Mila Tha Ab Tak Zindagi Gawa Kar
Wo Sab Mein Paa Liya Ek Tujhe Paa Kar.
Husband Wife Shayari in English
Na Jaane Kyon Tujhe Dekhne Ke Baad
Tujhe Hi Dekhne Ki Chahat Rehti Hai.
Meri Zindagi Ki Kahani Teri Haqeeqat Ban Gayi Hai
Saath Mila Jabse Tera Meri Kismat Badal Gayi Hai.
Khwaahish Itni Hai Ki Kuch Bhi Mere Naseeb Mein Ho
Waqt Chahe Jaisa Bhi Ho Bas Tu Mere Kareeb Ho.
Mere Beemaar Dil Ka Ilaaj Ho Tum
Meri Har Khushi Ka Ehsaas Ho Tum.
Chahe Pooch Lo Subah Se Ya Shaam Se
Ye Dhadkane Chalti Hain Bas Tere Naam Se.