Best 50+ Akelapan Shayari in Hindi 2025
Akelapan Shayari in Hindi: अकेलापन एक ऐसा एहसास है जो हर किसी को कभी न कभी अपनी गिरफ्त में ले ही लेता है। जब हम किसी प्रियजन को खो देते हैं, जब हमारे दोस्त हमें छोड़ देते हैं, या जब हम अपने सपनों को पूरा करने में असफल हो जाते हैं, तो हम अकेलेपन के शिकार हो जाते हैं। यह हमें कमजोर, असहाय और निराश महसूस कराता है। लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि अकेलापन हमेशा के लिए नहीं रहता। यह एक अस्थायी भावना है जो समय के साथ दूर हो जाती है। हमें बस धैर्य रखना होगा, खुद पर विश्वास रखना होगा और उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए।
इस पोस्ट में, हम आपके लिए कुछ तन्हाई भरी शायरी लेकर आए हैं जो आपके दिल को छू जाएगी और आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेगी।
Akelapan Shayari
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !!
शाम को उदासी में यादों का मेला है
भीड़ तो बहुत है, पर मन अकेला है !!
क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गयी तू
बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गयी तू !!
किसे अपना कहा जाय सभी दिल तोड़ जाते हैं
सजकर दिल की महफिल को अकेला छोड़ जाते हैं !!
कभी सोचा ना था ये वक्त भी आएगा
जब अकेलापन ही साथी बन जाएगा !!
Akelapan Shayari in Hindi
ज़िन्दगी के इस सफर में हर कोई पराया है
अकेलेपन में बस खुद को ही अपना पाया है !!
हर शख्स नज़र आता है अपने हमसफ़र के साथ
मैं क्यूँ अकेली खड़ी हूँ अपने गुज़रे हुए कल के साथ !!
बड़े ही हसीन अंदाज से उसने दिल पर वार किया
पहले प्यार किया फिर अकेलापन देकर दरकिनार किया !!
अकेलेपन की सच्चाई को कौन समझ पाएगा
जिसे देखोगे वही बस हंसते हुए नजर आएगा !!
जिंदगी की हकीकत को बस हम ने जाना है
दर्द में अकेले हैं खुशियों में सारा जमाना है !!
Read Also: Miss You Shayari in Hindi
Khamoshi Akelapan Shayari in Hindi
अकेले पन को इतना अकेला बनाया मैंने
अपना किस्सा खुद अपने आप को सुनाया मैंने !!
जा चुके है सब और वही ख़ामोशी छाई है
पास है हर ओर सन्नाटा तन्हाई मुस्कुराई है !!
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में
मैं गया जिस भी शहर मैंने खुद को अकेला पाया !!
हमारे वजूद का बेमिसाल हिस्सा रहे हैं वो बेशक़
अपनीं बर्बादी में लेकिन अकेले ही खड़े पाया हमने ख़ुदको !!
तन्हाई में भी एक सुकून मिलता है
जब दिल से तेरी यादों का दीया जलता है !!
Read Also: Alone Shayari in Hindi
Intezaar Akelapan Shayari
बड़े शौक से छोड़ा था उसने मुझे अपने हाल पर
मगर इन आंखों में शायद अब भी तेरा इंतजार बाकी है !!
जाने कितने लोग मिले हैं इस दुनिया के मेले में
याद तुम्हारी ही आती है अक्सर बैठ अकेले में !!
तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को यु आज़माया है
मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को दूर नहीं कर पाया है !!
तन्हाई के इस सफर में हर खुशी खो गई
तेरे बिना यह दुनिया अब बेजान हो गई !!
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती है !!
Facebook Akelapan Shayari
ख्वाब बोया है मैंने और अकेलापन काटा है
इस प्यार मोहब्बत में यारो घाटा ही घाटा है !!
अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी
तुम्हारे आने से कलम अब तुम्हे ही लिखती है !!
जब से मुझे प्यार में मिली बेवफाई है
तब से मेरी जिंदगी में दर्द और तन्हाई है !!
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला
कि हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है !!
दुनिया का असली रंग रिश्तों ने दिखाया है
मुझे अकेले चलना अपनों ने ही सिखाया है !!
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Sad Akelapan Shayari
यह अकेलापन का सफर भी कट जाएगा
जिस दिन गम का बादल हट जाएगा !!
कहने को ही मैं अकेला हूं पर हम चार हैं
एक मैं, मेरी परछाई, मेरी तन्हाई और तेरा एहसास !!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे !!
हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया
बची हमारी ये हंसी तो उसे हमने पहले ही भुला दिया !!
तुझे क्या खबर थी की तेरी यादो ने किस-किस तरह सताया
कभी अकेले में हसांया तो कभी महफ़िलो में रुलाया !!
Shayari on Akelapan
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ कहाँ से गुजरे
अकेले ही नजर आये हम जहाँ जहाँ से गुजरे !!
अकेले रहकर मैंने खुद से एक वादा किया
हर दर्द को मुस्कुराहट में छुपा लिया !!
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !!
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा !!
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर
हर सफर में हमसफर नही होते !!
Shayari Akelapan
जिंदगी आजकल ना जाने कैसे कैसे चेहरे दिखा रही है
बेइंतहा दर्द देकर मुझे तन्हाई की और ले जा रही है !!
मत करना इश्क बहुत झमेले हैं
हंसते साथ हैं और रोते अकेले हैं !!
किसी को जिस्म मिला किसी को रुसवाई मिली
हम मोहब्बत में सबसे पक्के थे हमें तन्हाई मिली !!
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !!
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !!
Akelapan Shayari in Hindi 2 Lines
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का
होश तो तब आया जब खुद को अकेला पाया !!
अजब पहेलियाँ है हाथों की लकीरों में
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नही !!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है !!
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नही !!
तुम्हारे करीब हम कुछ इस तरह आते गये
तन्हाइयों के और नजदीक जाते गये !!
Akelapan Shayari in English
Too Udaas Mat Hua Kar in Hajaaro Ke Beech
Aakhir Chaand Bhi Akela Rehta Hai Sitaaron Ke Beech.
Har Raat Gujaratee Hai Meree Taaron Ke Daramiyaan
Main Chaand to Nahin Magar Tanha Jaroor Hoon
Kis ke Saath Chaloon Kis kee Ho Jaoon
Behtar Hai Akelee Rahoon Aur Tanha Ho Jaoon.
Kaash Too Samajh Sakti Mohabbat Ke Usoolon Ko
Kisi Ki Saanson Mein Samakar Use Tanha Nahin Karte.
Lot Aaya Hu Phir Se Apni Usi Qaid-e-Tanhai Mein
Le Gaya Tha Koi Apni Mehfilon Ka Laalach De Ke.