Best 150+ Baat Nahi Karne Ki Shayari 2025
बात नहीं करने की शायरी एक ऐसा खूबसूरत तरीका है, जिसके ज़रिए हम अपनी भावनाओं को बिना शब्दों के ज़ाहिर कर सकते हैं। जब कोई ख़ामोशी हमारे दिल में बसी हो, और शब्दों की थोड़ी कमी महसूस हो, तब शायरी हमारी आवाज़ बनकर सामने आती है। इस शायरी के माध्यम से हम अपने दिल की गहराईयों को साझा कर सकते हैं, उन लम्हों को बयान कर सकते हैं जब ना तो बातें होती हैं, ना कोई एहसास, और बस दिल की धड़कनें सुनाई देती हैं। आइए, इस ख़ामोश पल को खूबसूरत शब्दों में पिरोकर एक नई कहानी बुनते हैं।
Baat Nahi Karne Ki Shayari
कई रातो के बाद आज की रात आई है
मेरे सनम ने बात ना करने की कसम खाई है !!
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने के लिए
चाहत होती तो तुम्हारा भी दिल करता बात करने का !!
बात करने का किसी से मन नहीं है अब मेरा
उसकी नाराजगी ने लूट लिया है चैन वैन सब मेरा !!
ऐसा नहीं है की दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती
सब अधूरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती !!
तू बात नहीं करती तो टूट जाता हूँ मैं
अपनी किस्मत से बार-बार रूठ जाता हूँ मैं !!
क्या हाल है, कैसे हो, कोई सवाल नहीं करती
न जाने क्यों वो मुझसे आजकल बात नहीं करती !!
कुछ पता नहीं क्यों वो बात नहीं करते
ख्वाबों में भी आके मुलाकात नहीं करते !!
Heart Touching Baat Nahi Karne Ki Shayari
हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा !!
बदले हैं मिजाज उन के कुछ दिनों से
वो बात तो करते हैं मगर बातें नहीं !!
ना जाने किस बात पे आप नाराज हैं हमसे
ख्वाबों मे भी मिलते हैं तो बात नही करते !!
रहती है चुप सी बात नहीं करती
तू भी नाराज़ है मुझसे मेरी खुशियों की तरह !!
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे !!
लफ़्ज़ों की अदला-बदली करके दिल के जज़्बात लिखता हूं
मैं उससे बात नहीं करता पर उसी की बात लिखता हूं !!
बात तो आज भी होती हैं रात भर पर फर्क सिर्फ
इतना हैं पहले तुझसे होती थी और अब खुद से !!
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
Fursat Baat Nahi Karne Ki Shayari
उसको फ़ुरसत ही नहीं वक़्त निकले
मोहसिन ऐसे होते हैं भला चाहने वाले !!
खुद का भी हाल देखने की फुरसत नहीं है मुझे
और वो औरो से बात करने का इलज़ाम लगा रहे हैं !!
वो याद तो हमें करते हैं लेकिन फुरसत के लम्हों में
पर ये भी सच है फुरसत नहीं मिलती उन्हें !!
जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती
मेरा दिन नहीं गुजरता और नींद नहीं आती !!
उसे फुरसत नहीं मिलती ज़रा सा याद करने की
उसे कह दो हम उसकी याद में फुर्सत से बैठे हैं !!
गुज़र गया आज का दिन भी पहले की तरह
न हमें फुर्सत मिली न उन्हें ख्याल आया !!
मिलती ही नहीं इस दुनिया के लिए फुरसत
सो जाऊं तो ख्वाब तेरे, जागूं तो ख्याल तेरे !!
Read Also: Matlabi Shayari in Hindi
Matlabi Baat Nahi Karne Ki Shayari Image
बहाना बनाते हो बात न करने का आप
सच तो नहीं की तुम्हारा हमसे जी भर गया है !!
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए !!
पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे
अब तो लोग बात भी मतलब से करते है !!
तुम्हारा शोक बन गया है अपनी मर्जी से बात करना
अपनी आदतों को बदलो हमारे बदल जनाय से पहले !!
देती रही वो बात बात पर बात ना करने की धमकियां
बस उसकी इसी बात ने मेरी नाक में था दम किया !!
बात नहीं करना ना सही मगर दिल
तोड़ कर जाना यह बात भी तो सही नहीं !!
उसके रूठने की अदायें भी क्या गज़ब की हैं
बात-बात पर ये कहना सोच लो फिर मैं बात नहीं करूंगी !!
Read Also: Mood Off Shayari in Hindi
Sad Shayari Baat Nahi Karne Ki Shayari
ऐसी भी क्या खता कर दी
जो काबिल ऐ माफी नही
तुमसे बात नही हुई कुछ देर से
क्या ये भी सजा काफी नही !!
बात करने का मन नहीं है अब किसी से मेरा
उसकी नाराज़गी ने लूट लिया है चैन वैन सब मेरा !!
जब में खुश होता हूँ, तो वो भी खुश होता है
मैं बात आईने की कर रहा हूँ इंसान की नहीं !!
अरे कैसी मेरी मजबूरी है call भी नहीं कर सकता
दिल में दर्द बोहोत है लेकिन रो भी नहीं सकता !!
न जाने खूबसूरत जिंदगी को किसकी नज़र लग गयी
जो रोज़ बात किआ करते थे आज वो याद भी नहीं करती !!
कभी मुस्कुराती आँखें भी कर देती हैं कई दर्द बयां
हर बात को रोकर ही बताना जरूरी तो नहीं होता !!
अजीब है मोहबत भी ये बात नहीं करते हो तुम
पर फिर भी दिल में फ़िक्र तुम्हारी है !!
Gussa Matlabi Baat Nahi Karne Ki Shayari Image
फुर्सत में याद करना हो तो कभी मत करना
मैं तन्हा जरूर हूं मगर फ़ज़ूल नहीं !!
कौन उठाएगा नखरे उसके आखिर मेरे ही साथ करेगी
आज बात नहीं कर रही तो क्या हुआ कल बात करेगी !!
बात नहीं करेंगे हमने ही कहा था
इतना तो समझते की गुस्से में कहा था !!
ठीक है माना की तुमसे बात नही कर रही मैं
पर किसने कहा की तुम्हारी बात नही कर रही मैं !!
पल भर भी नहीं देखा मेरी तरफ
हम ना जाने क्या खता करे बैठे हैं !!
अब बात तो करनी है
मगर बात ही नहीं करनी
और किसी से नहीं खफा मैं
मुझे बस तेरे साथ ही नहीं करनी !!
मोहब्बत से फुरसत नहीं मिली वरना
कर के बतेते के नफ़रत किसे कहते हैं !!
Baat Nahi Karne Ki Shayari in English
Raatein Lambi Hoti Ja Rahi Hain
Meri Tanhai Se Baaten Hoti Ja Rahi Hain.
Dil Ka Haal Batana Nahi Aata
Kisi Ko Tadpana Nahi Aata
Aap Ki Awaz Sunna Chahte Hain Magar
Baat Karne Ka Koi Bahana Nahi Aata.
Jaan Lene Par Tule Hain Dono Mera Dil
Haar Nahi Manta Aur Vo Baat Nahi Karti.
Na Kare Baat Koi Mujhse Mujhe Koi Gham Nahi
Ek Shakhs Roj Milta Hai Mujhe Aaeene Mein
Hoo Bahoo Mere Jaisa Jo Kisi Se Kam Nahi.
Jahan Qadar Na Ho Wahan Baat Karna Fazool Hai
Phir Woh Kisi Ka Ghar Ho Chahe Kisi Ka Dil.
Zaroori Nahi Har Baat Par Baat Ho Bas Itna Ho
Vo Khairiyat Se Ho Aur Hum Ko Is Baat Ki Khabar Ho.
Majboor Nahi Karte Tumhe Baat Karne Ko
Chaahat Hoti to Dil Tera Bhi Karta Na.