Best 50+ Broken Heart Shayari in Hindi 2025

Broken Heart Shayari

Broken Heart Shayari in Hindi: ब्रोकन हार्ट शायरी दिल की गहराइयों से निकली एक आवाज होती है, जो एहसासों की कश्मकश को बयां करती है। जब प्यार में धोखा मिलता है या किसी अपने का दूर होना असहनीय हो जाता है, तब ऐसे शब्दों का सहारा लेते हैं जो हमारी भावनाओं को व्यक्त कर सकें। इन भावनाओं को शब्दों में ढालकर हम न सिर्फ अपने अंदर के दर्द को साझा करते हैं, बल्कि उन सभी के दिल की आवाज़ बन जाते हैं, जिन्होंने कभी प्यार किया और फिर उसे खो दिया।

इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ खास शायरी पेश करेंगे, जो उन टूटे ख्वाबों, बिखरे अरमानों और दिल के सच्चे जज़्बातों को चित्रित करती है। चलिए, इन अल्फाज़ों के सफर पर निकलते हैं, जहाँ हर शेर में छुपा है एक अविस्मरणीय दर्द।

Broken Heart Shayari

Broken Heart Shayari
Broken Heart Shayari
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये !!
इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की !!
Broken Heart Shayari
Broken Heart Shayari
तुझसे बहुत कहा था कि मुझे अपना न बना
अब दिल मेरा तोड़ कर मेरा तमाशा न बना !!
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है !!
जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं
एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं !!

Broken Heart Shayari in Hindi

Broken Heart Shayari in Hindi
Broken Heart Shayari in Hindi
तुझे उजाड़ कर तरस नहीं आया
लोग मेरी दास्तां सुनकर रोने लगे !!
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी !!
Broken Heart Shayari in Hindi
हर कोई यहां फसा हुआ है वक्त की जंजीरों में
हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों में !!
कौन रखेगा हमें याद इस हाल ए खुदगर्जी में
हालात ऐसी है के लोगो को खुदा याद नहीं !!
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है !!

Read Also: Bewafa Shayari in Hindi

Emotional Broken Heart Shayari​

Emotional Broken Heart Shayari​
Emotional Broken Heart Shayari​
अजीब है मोहब्बत के दस्तूर भी
रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है !!
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी !!
Emotional Broken Heart Shayari​
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत !!
मुझे छूकर एक फकीर ने कहा
अजीब लास है सांस भी लेती है !!
तुमने दिल तोड़ा हमने माफ़ किया
हमने दिल तोड़ा तुमने रिश्ता ही तोड़ लिया !!

Read Also: Mood Off Shayari in Hindi

True Love Broken Heart Shayari

True Love Broken Heart Shayari
True Love Broken Heart Shayari
इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की !!
खंजर भी हैरान था मेरे ज़ख्म देखकर
बोला क्या इश्क़ में मुझसे तेज धार होती है !!
True Love Broken Heart Shayari
जुल्म इतने ना कर के लोग कहे तुझे दुश्मन मेरा
हमने ज़माने को तुझे अपनी जान बता रक्खा है !!
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई !!
मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है !!

Read Also: Alone Shayari in Hindi

Dard Broken Heart Shayari

Dard Broken Heart Shayari
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाज़मी था
कांच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी !!
अजीब अंधेरा है तेरी महफ़िल में ऐ इश्क़
किसी ने दिल भी जलाया तो उजाला ना हुआ !!
Dard Broken Heart Shayari
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा !!
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो !!

Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend

Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend
Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend
जाना ही नहीं कभी तुमने हाल मेरा
अगर जान लेटी तो यूं जान ना लेटी !!
आज फिर मौसम नम हुआ मेरी आँखों की तरह
शायद बादलों का भी दिल किसी ने तोड़ा है !!
Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend
Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend
तू उजाड़ गई मुझको किसी और को हंसाने के चक्कर में
मैने हंसना छोड़ दिया तुझे हंसाने के चक्कर में !!
मजबूर नहीं करेंगे वादे निभाने के लिए बस
एक बार लौटके आजा अपनी यादें ले जाने के लिए !!
वो हाल भी ना पूछ सके हमें बेहाल देख कर
हम हाल भी ना बता सके उसे खुश हाल देख कर !!

Read Also: Akelapan Shayari in Hindi

Takleef Dard Broken Heart Shayari

Takleef Dard Broken Heart Shayari
पकड़कर नब्ज मेरी हकीम ये बोला
वो जिंदा है तुझमें तू मर चुका है जिसमें !!
मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है !!
Takleef Dard Broken Heart Shayari
बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना
मुझे तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है !!
कत्ल हुआ हमारा इस तरह किश्तों में
कभी खंजर बदल गए कभी कातिल बदल गए !!
अब दर्द होता है तो दवा खा लेता हूँ
लोंगो ने मरहम के नाम पर सिर्फ घाव ही दिए है !!

Broken Heart Sad Shayari in Hindi

Broken Heart Sad Shayari in Hindi
Broken Heart Sad Shayari in Hindi
इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे !!
इस तरह से छोड़ दिया उसने मुझे
जैसे रास्ता हो कोई गुनाह का !!
Broken Heart Sad Shayari in Hindi
Broken Heart Sad Shayari in Hindi
उस बेवफ़ा को अपना समझा जिसे हमने इतना प्यार किया
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा हमने फिर भी एतबार किया !!
किसको क्या मिला इसका कोई हिसाब नहीं
तेरे पास रूह नहीं मेरे पास लिबास नहीं !!
अब तेरे लौटने की आस नही
इसलिए भी ये दिल उदास नही !!

Broken Heart Shayari 2 Line

Broken Heart Shayari 2 Line
अंदर कोई झाँके तो टुकड़ों में मिलूंगा
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है !!
मैंने मुस्कुरा कर जीत लिया दर्द अपना
और वो मुझे दर्द देकर भी मुस्कुरा ना सका !!
Broken Heart Shayari 2 Line
गम बहुत है, खुलासा मत होने देना
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना !!
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ 
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ !!
तुम साथ थे तो हसीन थी दुनिया
कसमों वादों से रंगीन थी दुनिया !!

Broken Heart Shayari in English

Broken Heart Shayari in English
Toot Sa Gaya Hai Meri Chaahaton Ka Wajood Ab 
Koi Acha Bhee Lage to Ham Ijahaar Nahin Karte.
Toda Kuch Is Ada Se Taalluk Usane Gaalib Ke 
Saari Umr Apana Qasoor Dhundhate Rah Gae.
Broken Heart Shayari in English
Ek Bhee Kaam Kee Na Nikalee Haath Bhara 
Pada Hai Mera Bematalab Kee Lakeeron Se.
Aahista Aahista Khatam Ho Jaayenge 
Gam Na Sahee Ham Ho Jaayenge.
Kuch Is Tarah Se Rishte Toot Jaaya Karate Hain 
Dil Agar Bhar Jae to Log Rooth Jaaya Karate Hain.

Similar Posts