Best 65+ Pyar Bhari Shayari in Hindi 2025
Pyar Bhari Shayari in Hindi: प्यार भरी शायरी एक ऐसी कला है जो दिल की बातों को खूबसूरत शब्दों में पिरोकर हमारे जज़्बातों को जिंदा रखती है। जब भी हम किसी से प्रेम करते हैं, उसके लिए हमारे मन में अनगिनत भावनाएँ उमड़ती हैं, और इन्हीं भावनाओं को शायरी के माध्यम से व्यक्त करना हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को और भी रंगीन बना देता है।
इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरी पेश कर रहे हैं जो न केवल आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगी, बल्कि आपके दिल की धड़कनों को भी गहरा एहसास दिलाएगी। इन प्यार भरी शायरी के साथ आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को दिल से जोड़ सकते हैं, और अपने जज़्बातों को एक नया आयाम दे सकते हैं। चलिए, प्रेम की इस अनूठी यात्रा पर निकलते हैं और शब्दों के जादू से अपने दिल की धड़कन को मायने देते हैं।
Pyar Bhari Shayari
रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना !!
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके
हमने रखा है फ़कत खुद को तुम्हारा करके !!
प्यार का पता नहीं जिंदगी हो तुम
जान का पता नहीं दिल की धड़कन हो तुम !!
तुम मेरी ज़िंदगी में शामिल हो ऐसे
मंदिर के दरवाज़े पर मन्नत के धागे हों जैसे !!
सांसे मेरी जिंदगी भी मेरी और मोहब्बत भी मेरी
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी !!
Pyar Bhari Shayari in Hindi
तुझे देख लूं तो सारा दिन फूल सा खिलता है
तेरी आवाज सुनकर ही ना जाने क्यों दिल को सुकून मिलता है !!
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!
ये मत पूछो के तुम कैसे लगते हो
तुम तो मेरी जान हो सीधा दिल पे लगते हो !!
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए !!
Read Also: Propose Shayari in Hindi
Shayari Pyar Bhari
लत तेरी लगी नशा सरेआम होगा
हर लम्हा मेरे इश्क का अब तेरे नाम होगा !!
दिल की हर धड़कन में तुम मोहब्बत की तरह समाये हो
हमने जब भी साँस ली है सिर्फ़ तुम ही तुम याद आये हो !!
बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाले तुझे
लेकिन मेरे लिए तो तू ही मेरी दुनिया है !!
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन है !!
पास आओ एक इल्तेजा सुन लो
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो !!
Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi
Mohabbat Bhari Shayari
कोई हम दोनों का रिश्ता पूछे तो बता देना
2 दिलों में एक जान बसती है हम दोनों की !!
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई
तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है !!
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो
वक़्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो !!
तेरी मुस्कुराहट के दीवाने हैं हम
तुझे देखते ही यह दुनिया भूल जाते हैं हम !!
बात ये नहीं है कि तेरे बिना जी नहीं सकते
बात ये है कि तेरे बिना जीना नहीं चाहते !!
True Love Romantic Pyar Bhari Shayari
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी !!
उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगा
आसमान पे चाँद पूरा था, मगर आधा लगा !!
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी !!
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया !!
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता !!
Read Also: Tareef Shayari in Hindi
Prem Bhari Shayari
तुम मुझसे पूछते हो कि क्या हो तुम
मेरी नजर से देखो तो मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम !!
जैसे मेरी निगाह ने देखा न हो कभी
महसूस ये हुआ तुझे हर बार देख कर !!
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी !!
हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करूँ
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करूँ
मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी
हर बार मैं ये ज़िंदगी तेरे नाम करूँ !!
बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना !!
Read Also: Husband Wife Shayari in Hindi
Love Bhari Shayari
कोई रस्म बाकी ना रही मोहब्बत निभाने के लिए
बताओ कितना और चाहूँ तुम्हें पाने के लिए !!
जब भी लिखता हूँ मैं दिल की बातों को अल्फाज में
तेरा ही चहरा दिखाई देता है हर अल्फाज में !!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
फिर न कीजिए मेरी गुस्ताख निगाहों का गिला
देखिए आपने फिर प्यार से देखा है !!
काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर !!
Pyar Bhari Shayari 2 Line
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
जब उन्हें देखूं प्यार आता है
और बे इख्तियार आता है !!
जैसे कोई छोड़ नहीं सकता अपना मजहब
ऐसे ही अकीदा रखते है तेरे प्यार में !!
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है !!
हमें मालूम है जन्नत की हकीकत मगर दिल
को खुश रखने के लिए तेरा ख्याल ही काफी है !!
Good Morning Pyar Bhari Shayari
चाँद दीखता है वहाँ, जहा अँधेरी रात होती है
और फूल खिलता है वहाँ, जहां सुबह तू मेरे साथ होती है !!
तेरे संग बिताई हर सुबह एक नई कहानी है
तेरी धड़कनों में छिपी मेरी हर खुशी की निशानी है !!
तेरी यादों से शुरू होती है मेरी सुबह
फिर कैसे कह दूँ कि मेरा दिन खराब है !!
सूरज की रोशनी के साथ आई हमें आपकी याद
हमारा साथ यूं ही बना रहे बस यही है भगवान से आस !!
तेरे बिना सुबह का सफर अधूरा लगता है
तेरे प्यार की खनक हर सुबह सुनाई देती है !!
Pati Ke Liye Pyar Bhari Shayari
मेरे सपनों को सदा यूँ ही महकता रखना
मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ !!
जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा
हमारे ज़िंदगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा !!
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है !!
इस प्यार में तुझे पाकर, मेरे सपने सच हो गए
कभी तुम अजनबी थे,आज मेरे अपने हो गए !!
जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना
कुछ ना कहना बस सीने से लगा लेना !!
Good Night Pyar Bhari Shayari
रात की इस चाँदनी में तेरे प्यार की मिठास
मेरे ख्वाबों में सजी रहे ये प्यारी सी रात !!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं !!
तारों की चादर तले तुम्हारे ख्वाबों का सहारा
रात भर तेरे प्यार में खोया रहता हूँ यारा !!
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो !!
चाँद की चाँदनी में लिपटे हो तुम्हारे ख्वाब
रात की इस ख़ामोशी में तुमसे मिले दिल के जवाब !!
Girlfriend ke Liye Pyar Bhari Shayari
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है !!
दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है
तू रूठा मत कर पगली, तू ही तो मेरी जान है !!
न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल करदो !!
कल रात तुमको ख्वाब में गले से लगाया था मैंने
आज दिन भर मेरे दोस्त मेरी महक का राज पूछते रहे !!
मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए
मैं देखु आईना ओर तू नज़र आए !!
Pyar Bhari Shayari in English
Tu Hi Mera Pyaar Hai Tu Hi Meri Bandagi
Tu Hi Mera Khwaab Hai Tu Hi Meri Zindagi.
Jara See Badamaash Jara See Naadaan Hai Too
Lekin Ye Bhee Sach Hai Ke Meri Jaan Hai Too.
Karodo Logon Se Milakar Bani Hai Duniya
Par Meri Duniya to Sirf Tum Se Hai.
Meri Jaan Tere Bina Rehna Ab Dushwaar Hai
Too Mera Saaton Janam Wala Pyaar Hai.
Jab Khaamosh Aankhon Se Baat Hoti Hai
Aese Hee Mohabbat Ki Shuruaat Hoti Hai.