Best 60+ Bewafa Shayari in Hindi 2025

Bewafa Shayari

Bewafa Shayari in Hindi: बेवाफा शायरी उन गहरे जज़्बातों की अभिव्यक्ति है, जो दिल के कोने में दबी हुई भावनाओं को उजागर करती है। यह शायरी न केवल प्यार के धोखे का दर्द बयाँ करती है, बल्कि उन यादों की भी सजीव तस्वीर पेश करती है, जो बेवफाई के बाद हमारे दिलों में रह जाती हैं। जब एक व्यक्ति जिसे हमने दिल से चाहा, बिना किसी चेतावनी के हमें छोड़ता है, तब उस दर्द को व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम होती है शायरी।

ये शायरी बेवफा दिलों की दास्तान सुनाती है, जो हर लफ्ज़ में तन्हाई और नज़दीकी के बीच का संघर्ष बयां करती है। ऐसे लम्हों में शब्द ही होते हैं जो हमें सहारा देते हैं, और हर एक शेर में उस एहसास को जीते हैं, जिसे शायद हम खुद भी ठीक से समझ नहीं पाते।

Bewafa Shayari

Bewafa Shayari
Bewafa Shayari
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली !!
बेवफाओ की दुनिया मे वफा किस काम की
नशा है यार का फिर जरूरत क्या है जाम की !!
Bewafa Shayari
Bewafa Shayari
वो जमाने में यूँ ही बेवफ़ा मशहूर हो गये दोस्त
हजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते !!
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा !!
ये इश्क भी क्या चीज़ है एक वो है जो धोखा
दिए जाते हैं और एक हम हैं मौका दिए जाते हैं !!

Dhoka Bewafa Shayari

Dhoka Bewafa Shayari
Dhoka Bewafa Shayari
बेवफायी का मौसम भी अब यहाँ आने लगा है
वो फिर से किसी और को देख कर मुस्कुराने लगा है !!
जिनसे थे मेरे नैन मिले, बन गए थे जिंदगी के सिलसिले
इतना प्यार करने के बाद भी सनम मेरा बेवफा निकले !!
Dhoka Bewafa Shayari
वफा की बहाने करते थे हम प्यार का इज़हार
वो बेवफा निभा ना सकी हमारे प्यार का किरदार !!
जिंदगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिले
उनमे पराये कम, अपने ज्यादा मिले !!
वफादार और तुम ख्याल अच्छा हैं
बेवफ़ा और हम इल्ज़ाम अच्छा है !!

Read Also: Matlabi Shayari in Hindi

Bewafa Shayari Hindi

Bewafa Shayari Hindi
Bewafa Shayari Hindi
वो बेवफा है ये जान कर भी उस से प्यार किया है मैंने
ऐसे गलत लोगो पर बहुत वक़्त बर्बाद किया है मैंने !!
फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती !!
Bewafa Shayari Hindi
इतनी मुश्किल भी न थी राह मेरी मोहब्बत की
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हुए !!
तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं !!
हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया
गम है की मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया !!

Read Also: Alone Shayari in Hindi

Bewafa Dard Bhari Shayari

Bewafa Dard Bhari Shayari
Bewafa Dard Bhari Shayari
तू क्यों रोता है मेरे दिल, उसे तेरी कोई फिक्र नहीं
उसकी जिंदगी के पन्नों में अब तेरा कोई जिक्र नहीं !!
तुमने कहा था आंख भर के देख लिया करो 
मुझे मगर अब आंख भर आती है तुम नजर नहीं आते !!
Bewafa Dard Bhari Shayari
Bewafa Dard Bhari Shayari
हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया
गम है की मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया !!
बेवफा तेरे ख्यालों में, दिन-रात डूबा रहता हूं
तेरी याद में, अपना सब कुछ भूला बैठा हूं !!
आजकल कुछ ऐसे दर्द देती है बेवफा की याद
सो जाऊं तो जगा देती है और जाग जाऊं तो रुला देती है !!

Read Also: Mood Off Shayari in Hindi

Bewafa Dhokebaaz Shayari

Bewafa Dhokebaaz Shayari
Bewafa Dhokebaaz Shayari
इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के
मुद्दतों से इन आँखों ने कोईबेवफा नहीं देखा !!
मुझे छोड़कर वह खुश है तो शिकायत कैसे
अब उन्हें खुश भी ना देखूं तो या मोहब्बत कैसी !!
Bewafa Dhokebaaz Shayari
Bewafa Dhokebaaz Shayari
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी !!
तूने भी वही किया जो सब करते हैं पास आया अपना
बनाया और फिर बिना कसूर मुझे छोड़ कर चला गया !!
करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन
देख लेना बस जरा वफ़ा की बुरी आदत छुट जाने दो !!

Dard Bhari Dhoka Bewafa Shayari

Dard Bhari Dhoka Bewafa Shayari
Dard Bhari Dhoka Bewafa Shayari
मजबूरिया थी उनकी और जुदा हम हुए
तब भी कहते है वो कि बेवफ़ा हम हुए !!
याद हैं मुझे मेरे सारे गुनाह एक मोहब्बत करली
दूसरा तुमसे कर ली तीसरा बेपनह कर ली !!
Dard Bhari Dhoka Bewafa Shayari
सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने
हसीन जिसकी जितनी अदा है, वो उतना ही बेवफा है !!
उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते हैं !!
मौत से पहले भी एक मौत होती है
जरा किसी से प्यार करके तो देखो !!

Bewafa Dost Shayari

Bewafa Dost Shayari
Bewafa Dost Shayari
बेवफा़ यार को भी सीने से लगा रखा है
हम जैसो ने मोहब्बत को सर चड्ढा रखा है !!
घमंड था मुझे बोहोत तुझ जैसे जिगरी यार पर
मगर उसने धोका दिया मुझे विश्वास था जिस गद्दार पर !!
Bewafa Dost Shayari
Bewafa Dost Shayari
इस जहां में कोई नहीं बचा ऐतबार के काबिल
दोस्त धोखा दे जाते हैं अब तो झूठे प्यार के खातिर !!
उसने दोस्ती का ऐसा सिला दिया
अपने मतलब के लिए उसने
मेरी दोस्ती को भुला दिया !!
जब दोस्त ही शमील हो दुश्मन की चाल में
तब शेर भी उलझ जाता है बकरी के जाल में !!

Read Also: Miss You Shayari in Hindi

Bewafa Shayari Image

Bewafa Shayari Image
मोहब्बत की वो गलियां, अब सुनसान पड़ी हैं
तेरी बेवफाई ने, इश्क को भी शर्मसार किया है !!
मत रो किसी बेवफा को याद करके
वो खुश है तुझे यूँ बर्बाद करके !!
Bewafa Shayari Image
यू बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो !!
जुल्मो सितम सहते रहे एक बेवफा की आस मे
डुबो दिया मुझे दरिया ने दो घूट की प्यास में !!
तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए !!

Bewafa Shayari Photo

Bewafa Shayari Photo
वक्त बदला, तू बदली, बदल गए हम भी
बेवफाई के इस तमाशे में, खो गया हर खुशी !!
हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम !!
Bewafa Shayari Photo
मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर
जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला !!
किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा
ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा !!
क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की !!

Sad Bewafa Shayari

Sad Bewafa Shayari
हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए !!
प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी
मेरी वफाओ का कसूर क्या था इतना तो बता दिया होता !!
Sad Bewafa Shayari
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ऐ दोस्त
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए !!
गम ही गम है जिंदगी में ख़ुशी मुझे रास नहीं
मोहब्बत उसीसे से हुई जिससे मिलने की कोई आस नहीं !!
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी !!

Dhoka Breakup Bewafa Shayari

Dhoka Breakup Bewafa Shayari
तेरे आने से पहले तेरे कदमों की आहट जान लेते हैं
ऐ बेवफा हम आज भी तुझे दूर से ही पहचान लेते हैं !!
हर भूल तेरी माफ की तेरी हर खता को भुला दिया
गम है की मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया !!
Dhoka Breakup Bewafa Shayari
तू भी आईने की तरह बेवफा निकली
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई !!
जिसे दिल से चाहा वो ही मुझसे खफा है
मै ताज बनाऊ किसके लिए मेरी मुमताज बेवफ़ा है !!
रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर
देख तेरी बेवफाई की बात बदलो तक जा पहुंची !!

Bewafa Shayari in English

Bewafa Shayari in English
Kya Kijiye Ab Kissa Bahut Purana Ho Gaya
Us Bewafa Ko Dekhe Ek Zamana Ho Gaya.
Yun Naraz Mat Hua Karo Hamase Itana Mere Sanam
Badd Qismat Zarur Hain Ham Magar Bewafa Nahi.
Bewafa Shayari in English
Mil Hi Jaega Koi Na Koi Toot Ke Chahane Wala
Ab Shahar Ka Shahar to Bewafa Ho Nahi Sakta.
Bagair Mere Khush Ho Tum to Udaas Ham Bhi Nahi
Wafadar Tum Nahi to Bewafa Ham Bhi Nahi.
Dard Aur Dil Ke Rishto Ka Koi Ilaj Nahi
Bewafa Duniya Me Sachhe Pyar Ka Koi Kirdar Nahi.

Similar Posts