Best 60+ Family Shayari in Hindi 2025

Family Shayari

Family Shayari in Hindi: परिवार, जीवन की सबसे अनमोल धरोहर, स्नेह और समर्थन का अटूट बंधन है। सुख-दुख में साथ निभाने वाला, हर कदम पर हौसला बढ़ाने वाला, और बिना किसी शर्त के प्यार करने वाला, परिवार ही तो है। ये रिश्ते खून से नहीं, बल्कि दिल से जुड़े होते हैं। ये वो डोर है जो हमें आपस में बांधे रखती है, चाहे हम कितने भी दूर क्यों न हों।

आज, हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी ही पारिवारिक शायरी, जो परिवार के महत्व को उजागर करती है, और आपको अपने प्रियजनों के और करीब ले जाएगी। तो चलिए, इन शब्दों के साथ, अपने परिवार के प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करें।

Family Shayari

Family Shayari
Family Shayari
न पैसा ख़ुशी देता है, न महल ख़ुशी देता है
एक प्यार से भरा परिवार, ज़िन्दगी भर सुख देता है !!
सबसे प्यारा, सबसे सुंदर
मेरे माता पिता का प्यार
मेरे खुशियों का बस एक ठिकाना
मेरा घर, मेरा परिवार !!
Family Shayari
Family Shayari
माँ की ममता, पिता का प्यार
परिवार के बिना है जीवन बेकार !!
फूलो कि खुबसूरती बागो मे ज्यादा खुबसूरत लगती है
उसी तरह परिवार कि खुबसूरती साथ मे ज्यादा लगती है !!
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उँगलियों से
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के
माँ ने मुझे चलना सिखाया होगा !!

Family Shayari in Hindi

Family Shayari in Hindi
Family Shayari in Hindi
हर कदम पर हमें जो राह दिखाते हैं
वो परिवार के लोग ही होते हैं जो साथ निभाते हैं !!
माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!
Family Shayari in Hindi
जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है !!
दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है !!
ना कोई राह आसान चाहिए
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए
एक ही चीज माँगते है भगवान से
एक अच्छा सा परिवार चाहिए !!

Read Also: Papa Shayari in Hindi

Family Rishte Shayari

Family Rishte Shayari
Family Rishte Shayari
बीते हुए कल में, आज में, और आने वाले कल में जो 
आपके साथ है, वो ही आपका सच्चा परिवार है !!
गुलदस्ता परिवार का युहीं महेकता रहे
एक डोर में बंधे युहीं खिलता रहे !!
Family Rishte Shayari
Family Rishte Shayari
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है !!
प्यार ढूँढना है तो अपनों में ढूढो गैरो में क्या रखा है
वो चार दिन का प्यार है फिर ज़िन्दगी बेकार है !!
मुझे छांव में रखकर खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता माँ-बाप के रूप में !!

Read Also: Husband Wife Shayari in Hindi

Rishte Family Shayari

Rishte Family Shayari
Rishte Family Shayari
जो पारिवारिक रिश्तों के मोल को समझ लेता है 
वो उन्हें तोड़ने से पहले बार-बार सोचता है !!
खुशियों की कोई उम्र नहीं होती इसकी तो बहार होती है
अगर Family साथ हो तो खुशिया सदाबहार होती है !!
Rishte Family Shayari
माँ-बाप का साया, भाई-बहनों का प्यार
इस दुनिया में इससे बड़ी दौलत नहीं मेरे यार !!
किसी ने व्रत रखा और 
किसी ने उपवास रखा
हमने वो पुण्य नहीं कमाये बस
माँ बाप को अपने पास रखा !!
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है
कंधे पर किसी का हाथ काफी है
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी है !!

Family Sad Shayari

Family Sad Shayari
Family Sad Shayari
रिश्तों की दलदल से कैसे निकलेंगे
हर साज़िश के पीछे अपने निकलेंगे !!
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें 
इनको तू बेकार ना कर
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर !!
Family Sad Shayari
Family Sad Shayari
परिवार के लिए परिवार से अलग होना पड़ता है
ऐ भूख, तेरे लिए क्या-क्या खोना पड़ता है !!
जब रिश्तो में मतलब आ जाता है
तो परिवार भी अजनबी बन जाता है !!
पढ़ाई के लिए घर छोड़ा, अब घर से दूर हो गया
तरक्की के इस दौर में परिवार ना जाने कहाँ खो गया !!

Emotional Family Shayari

Emotional Family Shayari
Emotional Family Shayari
एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये !!
कितना अकेला है आज का इंसान कि
अपने ही घर में अपनों को ढूंढता है
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है
अपनों का साथ मिल जाए वो ही बहुत बड़ी बात है !!
Emotional Family Shayari
कमजोर पड़ जाएँ एक ईंट तो टूट जाती है दीवार
और रोजगार पाने के चककर छूट जाता है परिवार !!
जो परिवार के हर गम को चुराता है
वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है !!
जो अपने होने का दावा करते हैं
वही सबसे पहले पीठ में छुरा घोंपते हैं !!

Read Also: Friendship Shayari in English

Family Ke Liye Shayari

Family Ke Liye Shayari
Family Ke Liye Shayari
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में
कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में !!
ज़िन्दगी में सब कुछ आसान लगने लगता है 
जब हमारा परिवार हमारे पास होता है !!
Family Ke Liye Shayari
Family Ke Liye Shayari
जिस प्यार को हम ढूँढने गए पुरे संसार में
वो प्यार मिला मुझे अपने ही परिवार में !!
हर रिश्ते में बंधन हो अद्भुत प्यार का
बड़ों का सम्मान और छोटों का ख़्याल रखना
यही तो सच्चा जीवन का आधार है
संयुक्त परिवार में बसती एकता की बहार है !!
पैसा तो कोई भी कमा सकता है
लेकिन ख़ुशनसीब वही होता है
जो अपना परिवार कमा लेता है !!

Family Problem Shayari

Family Problem Shayari
Family Problem Shayari
हर परिवार में समस्या होती है
किंतु वे लोग खुशनसीब होते हैं
जिनका परिवार होता है !!
कोई हल ढूंढ लेते है मुसीबत जब भी आती है
मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है !!
Family Problem Shayari
Family Problem Shayari
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है
पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है !!
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई !!
जब परेशानी हद से बढ़ जाये, तो रब से फ़रियाद करता हूँ
दिल का दर्द सिर्फ परिवार के साथ साझा करता हूँ !!

Family Shayari in Hindi 2 Line

Family Shayari in Hindi 2 Line
Family Shayari in Hindi 2 Line
एक ऐसा रिश्ता जो प्यार से बना है
एक ऐसा बंधन जो परिवार से बना है !!
यह मायने नहीं रखता आप कितने गरीब हो
अगर आपके पास परिवार हैं तो आप सबसे अमीर हो !!
Family Shayari in Hindi 2 Line
परिवार का साथ हो तो हर दर्द मिट जाता है
जहां प्यार और विश्वास हो, वहां भगवान भी रहता है !!
मिरे ख़ुदा मुझे इतना तो मोतबर कर दे
मैं जिस मकान में रहता हूँ उस को घर कर दे !!
एक ग़रीब को परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने
जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने !!

Happy Family Shayari

Happy Family Shayari
खुशियों का घर वो होता है
जहां परिवार साथ रहता है !!
हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ !!
Happy Family Shayari
जिसके पास अच्छा परिवार होता है
उनकी लाइफ सबसे अच्छे से कटती है !!
हर किसी को रहने के लिए 
एक अच्छा घर चाहिए
लेकिन उस घर में रहने के लिए
पहले एक अच्छा परिवार होना चाहिए !!
ख़ुशी के दिन हो अथवा गम की रात
जो सदा साथ निभाए वो है परिवार !!

My Family Shayari

My Family Shayari
मेरा परिवार, मेरी फैमली मेरी जान है
इससे ही मेरी असली पहचान है !!
कभी बड़ों का आशीर्वाद, कभी छोटों की हंसी
परिवार के बिना, क्या होती है जिंदगी की खुशी?
My Family Shayari
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ
मैं खुदा से पहले अपने परिवार को मानता हूँ !!
बहुत प्यार हैं मुझे अपनी माँ के हाथो से न जाने 
कितने बार मुझे गिरते गिरते बचाया होगा !!
बहन-भाई पिता-माता फरिश्ते है खुदा के साहब
इनसे बढ़के जहाँ में कोई दौलत नहीं होती !!

Family Shayari in English

Family Shayari in English
Saare Rishto Ko Nibha Kar Dekha
Parivaar Jaisa Koi Apna Nahi Hota.
Jahan Ho Hansata Khelata Parivaar 
Hotee Hai Vahaan Khushiyaan Hajaar.
Family Shayari in English
Sachha Sukh to Parivaar Ke Sang Hai,
Jahan Pyaar Aur Apnapan Har Rang Hai.
Izzat Bhee Milegee Daulat Bhee Milegee 
Seva Karo Maan Baap Kee Jannat Bhee Milegee.
Khulee Sadake Aur Ghar Par Poora Parivaar Dekha Hai 
Baraso Ke Baad Aaj Maine Pehale Wala Itvaar Dekha Hai.

Similar Posts