Best 100+ Hubby Shayari in Hindi 2025

Hubby Shayari

Hubby Shayari in Hindi: शायरी का जादू हर लम्हे को खास बना देता है, और जब बात पति की हो, तो इसका एहसास और भी गहरा हो जाता है। पति, जो जीवन साथी होने के साथ-साथ हमारे हर सुख-दुख का साथी है, उसके लिए एक खूबसूरत शायरी शब्दों की कला से दिल की गहराइयों को व्यक्त करने का एक अद्भुत तरीका है।

यह शायरी न केवल प्यार और केयर को दर्शाती है, बल्कि उस अनमोल रिश्ते की ताकत और नज़दीकी को भी बयां करती है। जैसे ही आपके दिल से ये शब्द निकलते हैं, प्रेम, विश्वास और रिश्ते की मिठास में और चार चाँद लग जाते हैं। आइए, इस खूबसूरत सफर में हम कुछ विशेष पति शायरी के जादू में रंग जाएँ।

Hubby Shayari

Hubby Shayari
Hubby Shayari
सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर !!
कुछ और नहीं चाहिए खुदा से
तुम मिलो हो ये क्या कम है
खुशियों से मेरा दामन भर गया है
अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है !!
Hubby Shayari
Hubby Shayari
तेरे सिने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊ
तेरी सांसो से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊ
फसले ना रहे कोई हम दोनो के दरमियान
मैं, मैं ना रहु बस तुम बन जाऊं !!
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा हो तुम
चाहा है तुम्हें चाहत से बढ़कर
मेरी चाहत और चाहत की इन्तेहाँ हो तुम !!

Shayari for Hubby

Shayari for Hubby
Shayari for Hubby
नही चाहिए सोना चाँदी नही चाहिए मोतियों के हार
चाहूँ तो बस इतना चाहूँ मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार !!
जीने की उसे हमने नई अदा दी है
खुश रहने की उसे दुआ दी है
ऐ खुदा उसे सारा जहां देना
जिन्हे अपने दिल में हमने जगह दी है !!
Shayari for Hubby
Shayari for Hubby
जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!
तुम मिले हो तो सारी ख़ुशी मिल गयी है
लगता है मुझको जिन्दगी मिल गयी है
दर्द दिल के आज फिर महकने लगे हैं
उदासी भरे चहरे को हंसीं मिल गयी है !!
मेरा आज मेरा कल आप हो
मेरी हाथों की मेहंदी हाथों की लकीर आप हो
हर पल बस आपका ही रहता है ख्याल हमको
कुछ इतना दिल के करीब आप हो !!

Hubby Love Shayari

Hubby Love Shayari
Hubby Love Shayari
कितना प्यार करते हैं तुमसे हमे कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना रहना नहीं आता !!
अपनी मोहब्बत लुटाऊ मैं
बना के प्यार का समा आपको चाहू मैं
आप ही तो हो हमारे सब कुछ
आपकी बाहो में आऊ और सीमट जाऊ मैं !!
Hubby Love Shayari
Hubby Love Shayari
ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो !!
कबुल हो गई हर दुआ हमारी
मिल जो गई हमें चाहत हमारी
अब नहीं चाहता है दिल और कुछ
जब से मिल गई है हमे मोहब्बत तुम्हारी !!
आपके ख्यालों का ख्याल रखना अच्छा लगता है
हमें पल पल आपके पास रहना अच्छा लगता है
आप ही चाहत हो आप ही ख्वाइश हमारी
इस्लिये हर पल आपको प्यार करना अच्छा लगता है !!

Hubby Shayari in Hindi

Hubby Shayari in Hindi
Hubby Shayari in Hindi
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो !!
सब मिल गया आपको पा कर
हमारा हर गम मिट गया आपको पा कर
सवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिंदगी का हिस्सा बना कर !!
Hubby Shayari in Hindi
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है 
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है !!
जब मैं रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना
कुछ ना कहना बस होठों से होठ मिला देना !!
आपके दीदार को निकल आए है तारे
आपकी खुशबू से छा गई है बहारे
आपके साथ देखते हैं कुछ ऐसे नज़ारे
की छुप छुप के चांद भी बस आपही को निहारे !!

Love Shayari for Hubby

Love Shayari for Hubby
Love Shayari for Hubby
जब से तुम मेरी इस जिन्दगी में आयें हो
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !!
इश्क तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा
मैं डर्ती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा
चाहा तो आज्माले मुझे किसी और से ज्यादा
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा !!
Love Shayari for Hubby
Love Shayari for Hubby
वो मोहब्बत की कुछ ऐसी मिसाल रखता हैं
के मुझसे ज्यादा ही मेरा ख्याल रखता हैं !!
आप जो आऐ तो मेरे में होटो को मुस्कान मिली है
आप जो आए तो मेरे दिल को एक नई जान मिली है
मिली है हर खुशी बेपनाह और हमें एक नई पहचान मिली है !!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!

Hubby Shayari 2 Line

Hubby Shayari 2 Line
Hubby Shayari 2 Line
शुक्र है खुदा का जो उसेने हमको आप से मिलाया
आप से मिला कर हमको खुशनसीब बनाया !!
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा करके !!
Hubby Shayari 2 Line
मेरे सपनों को सदा यूँ ही महकता रखना
मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ !!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
आपका तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!
आपके दिल में मुझे ऐसी उम्र क़ैद मिले
की थक जाएँ सारे वकील मुझे जमानत न मिले !!

Read Also: Husband Wife Shayari in Hindi

Hubby Wife Shayari

Hubby Wife Shayari
Hubby Wife Shayari
तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे !!
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है
हज़ार रातों में वो एक रात होती है
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है !!
Hubby Wife Shayari
Hubby Wife Shayari
जैसा मांगा उपरवाले से वैसा आप जैसा हमसफर मिला
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी तेरा जो इतना प्यार मिला !!
मैं बदल जाती हु एक तेरे पास आने से
पास आकार खुद को आंखों में तेरी पाने से
कितनी खुशी मिलती है कैसे बयान करुं
मुझे देखकर तेरे मुस्कुराने से !!
हर सुबह मेरे चेहरे की मुस्कुराहट बने रहना
मेरी जिंदगी में जीने की वजह बने रहना !!

Miss You Hubby Shayari

Miss You Hubby Shayari
Miss You Hubby Shayari
क्यू तुझे देखना चाहती हैं मेरी आंखें
क्यू खामोशियां करती है बस तेरी बातें
क्यू इतना चाहने लगी हूं तुझको मैं
क्यू तारे गिंते हुए कट-ती है मेरी रातें !!
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए 
बल्कि जब तक आप साथ हैं तब तक जिन्दगी चाहिए !!
Miss You Hubby Shayari
तुझे चाहते हैं बे इंतहा पर चाहना नहीं आता
ये कैसी मोहब्बत है की हमें कहना नहीं आता
जिंदगी में आ जाओ हमारी जिंदगी बन केर
के तेरे बिन हमे जिंदा रहना नहीं आता !!
मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से 
देना एक हमसफर जो हो अलग सब से
रब ने मिलन करा दिया आप से
बोला यही अनमोल है सब से !!
तेरे बिना हर रात तन्हा है
तेरे बिना दिन भी अधूरे हैं
तेरी यादें दिल को तड़पाती हैं
तेरे बिना हर खुशी अधूरी है !!

My Hubby Shayari

My Hubby Shayari
My Hubby Shayari
हमें सवारा है तेरे साथ ने
खूब निखारा है तेरे साथ ने
रिश्ता ऐसा ही अटूट बना रहे अपना
और हर जन्म मेरा हाथ रहे तेरे हाथ में !!
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे
दिल आखिर दिल है, सागर की रेत तो नहीं
की नाम लिख कर उसे मिटा देंगे !!
My Hubby Shayari
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में !!
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं !!
कभी अल्फाज़ भुल जाऊ कभी ख्याल भूल जाऊ
तुझे इस कदर चाहु के अपनी सांस भूल जाउ
उठ कर तेरे पास से जो मैं चल दूं
तो जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊ !!

Hubby Shayari English

Hubby Shayari English
Hubby Shayari English
Jab Se Aap Meri Zindagi Mein Aaye Ho 
Muhabbat Bankar Meri Rooh Mein Samaye Ho.
Chaahe Poochh Lo Subah Se Ya Shaam Se 
Ye Dhadakanen Chalti Hain Bas Apke Naam Se.
Hubby Shayari English
Dil Ki Dhadakan Ban Kar Dil Me Rahoge Aap 
Jab Tak Saans Hai Tab Tak Mere Saath Rahoge Aap.
Tere Hee Kisse Teri Kahaniyan Milengi Mujh Mein 
Na Jane Kis Kis Ada Se Aap Aabaad Hain Mujh Mein
.
Likhu to Lafz Aap Ho Sochoon to Khyaal Aap Ho 
Maangu to Dua Aap Ho Sach Kahu to Mohabbat Aap Ho.

Similar Posts