Best 60+ Mahakal Shayari in Hindi 2025
Mahakal Shayari in Hindi: महाकाल की महिमा और भक्ति में शब्दों की कोई कमी नहीं होती। जब हम महाकाल का नाम लेते हैं, तो मन में अद्भुत असीम शक्ति का अनुभव होता है। महाकाल शायरी उसी अद्भुत अनुभव को शब्दों में पिरोने का एक प्रयास है। महाकाल सिर्फ एक देवता नहीं हैं, बल्कि अन्धकार में प्रकाश और मुश्किलों में सहायता के रूप में हमारे साथ हमेशा रहते हैं। उनका विराट स्वरूप और अनंत कृपा हमें हर कठिनाई से उभारने का आश्वासन देती है।
इस शायरी में हम जीवन की जद्दोजहद, संघर्ष और महाकाल की शरण में रहने की भावना को जोड़ेंगे, ताकि हर भक्त उनके प्रति अपनी आस्था और भक्ति को शब्दों के माध्यम से व्यक्त कर सके। आइए, इस महाकाल शायरी में अपने दिल की आवाज़ को महाकाल के चरणों में अर्पित करें।
Mahakal Shayari
माया को चाहने वाला बिखर जाता है
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है !!
मृत्यु का भय उनको है, जिनके कर्मो में दाग है
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में ही आग है !!
गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल !!
जो समय की चाल है अपने भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल है !!
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद
पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद !!
Mahakal Shayari 2 Line
सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में !!
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं !!
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे !!
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं !!
किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता
महाकाल ही मेरी मंजिल अब महाकाल ही मेरा रास्ता !!
Read Also: Mahadev Shayari in Hindi
Mahakal Shayari Attitude
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी है
दादागिरी तो करते ही हैं बाकी महाकाल की मेहरबानी है !!
बड़ी बरकत है महाकाल तेरी भक्ति में
जब से की है कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल !!
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं महाकाल की भक्ति में !!
ना दौलत चाहिये ना शोहरत चाहिये
मेरी जिंदगी में सिर्फ महाकाल की कृपा चाहिये !!
Read Also: Good Morning Shayari in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का !!
हंस के पि जाऊ भांग का प्याला
मुझे क्या फ़िक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला !!
हम महाकाल के दिवाने हैं, तान के सीना चलते हैं
ये महाकाल का जंगल हैं, जहाँ शेर करते दंगल हैं !!
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं
क्योंकि हम महाकाल वाले हैं !!
किसी ने कहा लोहा हैं हम
किसी ने कहा फौलाद हैं हम
वहां भाग दौड मच गई जब हमने
कहा महाकाल के भक्त हैं हम !!
Mahakal Love Shayari
कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होये
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए !!
आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा !!
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है
बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है !!
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी !!
लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपाता हूँ
एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ !!
Mahakal Shayari Hindi
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये महाकाल की मोहब्बत है पूछ के की नहीं जाती !!
तेरी दया से घर मेरा धाम बन गया
मैने जब भी सर झुकाए मेरा काम बन गया !!
चल रही हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है !!
महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया !!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ !!
Mahakal Ki Shayari
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !!
इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस मेरे महादेव का ही सहारा है !!
चिंता नहीं हैंकाल की
बस कृपा बनी रहे महाकाल की !!
महादेव मुझे रखना सदा अपने चरणों के पास
आपके सिवा कोई नहीं है मेरे साथ !!
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते हैं !!
Ujjain Mahakal Shayari
हर धड़कन में बसा है महाकाल का नाम
उज्जैन में श्रद्धा के दीप जलाए रखें हर शाम !!
मै भी पागल तु भी पागल पागल ये संसार
दौलत शोहरत झुठी सारी सच्चा महाकाल दरबार !!
उज्जैन की धरती पर बसा है महाकाल का दरबार
जहाँ हर भक्त की पुकार होती है स्वीकार !!
शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं !!
तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए
ऐ महाकाल उज्जैन आने का मेरा सपना साकार हो जाए !!
Jai Mahakal Shayari
मैं तो बस एक हूं फकीर
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर !!
तिलक धारी सब पे भारी
जय श्री महाकाल पहचान हमारी !!
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले
काम बनेंगें उसके सारे जो जय श्री महाकाल बोले !!
गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा जब गूंजे महाकाल का नारा !!
ना बादशाह बनना हैं न मशहूर होना है
मुझे बस महाकाल तेरे इश्क़ में चूर चूर होना है !!
Baba Mahakal Shayari
थोड़ा हाथ पकड़ कर साथ दे दो ना बाबा
यहां आपके अलावा कोई नहीं है साथ देने वाला !!
बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं !!
बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है
आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है !!
कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं
उनको क्या पता कि अपने बाबा महाकाल का लाडला हूँ मैं !!
मेरे रग रग में भोले सिर्फ नाम तुम्हारा है
आज मैं जो भी हूं मेरे महाकाल एहसान तुम्हारा है !!
Mahakal Shayari Sad
महाकाल की शरण में जो भी भक्त आते है
उनके सारे दुख दर्द मिट जाते है !!
जिंदगी की एक ही कहानी है
आज नही तो कल महाकाल की भक्ति पानी है !!
कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
में जब जब भी रोया मेरे महाकाल को खबर हो गई !!
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महाकाल की अवाज आती है
रूक मैं आता हूँ !!
जाने कितने लोग मिले इस दुनियां के मेले में
पर तू ही याद आया मुझ अकेले में !!
Mahakal Shayari English
Dhadakti Saanson Me Aur Rooh Ke Paas Ho Tum
Mere Liye Mahakal Sabse Khaas Ho Tum.
Saara Sansaar Mere Liye Khilona Hai
Mahakaal Ka Naam Hee Mere Liye Sona Hai.
Khauph Phaila Dena Naam Ka Koi Puche to
Keh Dena Bhakt Laut Aaya Hai Mahakal Ka.
Sab Ka Hoga Beda Paar Agar Mahakaal
Ki Bhakti Mein Doobe Ga Yah Sansaar.
Mahakal Shanti Mein Rakhna Mujhe Shor Pasand Nahi
Apna Hee Rakhna Mujhe Koi Aur Pasand Nahi.