Best 300+ Heart Touching Shayari in Hindi
Heart Touching Shayari: शायरी, एक ऐसा माध्यम है जो हमारी अनकही भावनाओं को शब्दों में पिरोकर उन्हें ज़िंदा करता है। जब हम अपने दिल की गहराइयों से निकलने वाली आवाज़ को शब्द देते हैं, तब वो सिर्फ एक कागज़ पर लिखी गई कथाएँ नहीं रह जातीं, बल्कि वे हमारी आत्मा की गूंज बन जाती हैं। प्यार और दुख के इन पल-पल के अहसासों में हम सभी खुद को खोज सकते हैं। अक्सर हम अपने भावनाओं को व्यक्त करने में हिचकिचाते हैं, लेकिन शायरी की मदद से हम अपनी ताकतवर सोच और गहरे जज़्बातों को सबके सामने रख सकते हैं।
इसलिए आज हम आपको प्रस्तुत कर रहे हैं कुछ दिल छू जाने वाली शायरियों का संग्रह, जो न केवल आपके दिल को सुकून देगी बल्कि आपके उन जज़्बातों को भी बयां करेगी, जिन्हें आपने अब तक केवल अपने दिल में ही रखा था। आइए, इन काव्य के बोलों के माध्यम से, अपने भीतर के भावनाओं को बाहर लाते हैं।
Heart Touching Shayari
जिंदगी में वादा यूं भी निभाना पड़ गया
खुल कर रोना था और मुस्कुराना पड़ गया !
आता है कौन वक्त पर किससे दआ करे
अच्छा है अपने गम की खुद ही दवा करे !
उसे क्या पड़ी है जो मुझे आकर मनाए
वह तो कहते होंगे कि जान छूटी भाड़ में जाए !
ऐसे माहौल मे दवा क्या है दुआ क्या है
जहाँ कातिल ही खूद पूछे की हुआ क्या है !
मुस्कुराते है लब पर आँखों में है नमीं
सब कूछ मेरे पास है बस एक तेरी है कमी !
Heart Touching Gulzar Shayari
एक बार तो यूँ होगा कि थोड़ा सा सुकून होगा
ना दिल में कसक होगी और ना सर पे जूनून होगा !
लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है
चलिए छोड़िए कौन सी पहली दफा है !
दौलत नहीं शोहरत नहीं,न वाह चाहिए
कैसे हो बस दो लफ़्जों की परवाह चाहिए !
कुछ पल की ख़ुशी देकर ज़िन्दगी रुलाती क्यों है
जो लकीरों में नहीं होते क़िस्मत उन्ही से मिलाती क्यों है !
जिंदगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाए फरेब और दिल बच्चा ही रह गया !
Read Also: Rahat Indori Shayari in Hindi
Emotional Heart Touching Shayari
कोई कितना ही खुश मिजाज क्यों न हो
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी !
हासिल तू मुझे पहले भी नही था
खोया तुझे मैने आज भी नही है !
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की !
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएं कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आएं कैसे !
साथ चलने को चले थे सब दोस्त लेकिन
मेरी मंज़िल का साथी मेरा साया निकला !
Read Also: Mohabbat Shayari in Hindi
Heart Touching Love Shayari in Hindi
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो
मोहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !
गिले भी हैं तुझसे शिकायतें भी हजार हैं
फिर भी जाने क्यों मुझे तुझसे ही प्यार है !
होंठो पर हंसी आंखों में नमी है
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है !
मुझे कबूल ये भी नही तुझे आइना देखे
तुझे बस मैं देखू, या फिर मेरा खुदा देखे !
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !
Sad Shayari 2 Line Heart Touching
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र
खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना !
मेरी उजड़ी हुई बस्ती को, यूंही सुनसान रहने दो
खुशियां राश नहीं आती, मुझे परेशान रहने दो !
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते !
दर्द छुपा कर हंसना तो सीख लिया मैंने
तेरे बिना जीना मुझे आज भी नहीं आया !
काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता !
Heart Touching Best Friend Shayari
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा !
कौन कहता है यारी बर्बाद करती है
कोई निभाने वाला हो तो दुनियां याद करती है !
किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है !
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब
वरना पता तो हमें भी है कि मारना अकेले है !
Heart Touching Love Shayari in English
Ek Tera Naam Rahe Zuban Par
Jaise Chand Rehta Hai Aasman Par.
Jab Se Tum Meri Zindagi Mein Aaye Ho
Mohabbat Ban Kar Meri Rooh Mein Samaaye Ho.
Meri Zindagi Meri Jaan Ho Tum
Sukoon Ka Dusra Naam Ho Tum.
In Aankhon Ko Jab Tera Deedar Ho Jaata Hai
Din Koi Bhi Ho Mera to Tyohaar Ho Jata Hai.
Tujhe Dekhne Se Mera Chehra Kuch Yoon Khil Jata Hai
Jaise Tere Hone Se Mujhe Sab Kuch Mil Jata Hai.
Read Also: Breakup Shayari in Hindi
Heart Touching Breakup Shayari
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं !
तुझसे बिछड़ने के बाद इतना बिखर गया हूं
सिर्फ सांसे चल रही है दिल से मर गया हूं !
खुदा की मर्ज़ी बोलकर मुझसे बिछड़ गया
एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया !
कोई सिखा दे हमें भी वादों से मुकर जाना
अब बहुत थक गये हैं हम भी निभाते निभाते !
जो नहीं है मेरी जिंदगी में मेरे साथ अभी
पूरी जिंदगी साथ रहेंगे उसने कहा था मुझे कभी !
Two Line Heart Touching Shayari
ऐसे ही बन जाते गैरो से गहरे रिश्ते
कुछ खालीपन तो अपनो ने ही दिया होगा !
उसी मोड़ से शुरू करनी है अपनी जिंदगी
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !
सांसों में भी शामिल हो,लहू में भी रवा हो
मगर मेरे हाथो की लकीरो मे कहा हो !
तुमने निकलते देखे होंगे जनाजे अरमानों के
हमने खुलेआम दफनाई है ख्वाहिशें अपनी !
इश्क की नासमझी में हम सब कुछ गवां बैठे
जरुरत थी उन्हें खिलौने की हम अपना दिल थमा बैठे !
Attitude Heart Touching Shayari
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ !
मेरी खामोशी को मेरा गम समझते हो
बेटा तुम अपने बाप को कम समझते हो !
Attitude जो कल था वो आज है
जिंदगी ऐसे जियो जैसे बाप का राज है !
सूरज चांद सितारे एक साथ दिखा दूंगा
अकड़ मत दिखा वरना ओखात दिखा दूंगा !
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना !
True Love Emotional Heart Touching Shayari
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को !
अजब जज्बा है इश्क करने का
उम्र जीने की है और शौक मरने का !
घुट घुट कर जिते रहें कोई फरियाद ना करें
कहां लाऊ वो दिल जो तुम्हे याद ना करे !
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया !
मिटा दिया हर जगह से तेरा नाम मगर
आज भी जिन्दा है तेरा वजूद अश्कों में मेरे !