Best 60+ Alone Shayari in Hindi 2025

Alone Shayari

Alone Shayari in Hindi: जब इंसान अकेलापन महसूस करता है, तो उसकी भावनाएँ एक गहन समंदर की तरह उभरकर सामने आती हैं। कई बार ये अकेलापन सिर्फ बाहरी दुनिया से दूरी नहीं होती, बल्कि अंदर की एक खोखली जगह को भी उजागर करता है, जहां यादों का साया और ख्वाबों का चाँदिरा बिंबित होता है। ऐसे में शायरी एक ऐसी कविता बन जाती है, जो उन छिपे हुए जज़्बातों को शब्दों में ढालने का काम करती है।

अलोन शायरी’ उन लम्हों को बयां करती है जब दिल के जख्म, प्रियतम की याद, और जीवन की कठिनाइयाँ एक साथ मिलकर भीतर की शांति को छिन्न-भिन्न कर देती हैं। इस पोस्ट में हम कुछ ऐसी शानदार शायरियाँ साझा करेंगे जो इस अकेलेपन की गहराई और जज़्बातों को शायरी के माध्यम से बयां करेंगी।

Alone Shayari

Alone Shayari
Alone Shayari
लोट आया हु फिर से अपनी उसी कैद-ए-तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफिलों का लालच दे के !!
क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गई तू
बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गई तू !!
Alone Shayari
Alone Shayari
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर
अगर तुम देखते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे !!
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए !!
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !!

Alone Shayari in Hindi

Alone Shayari in Hindi
Alone Shayari in Hindi
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !!
जानता पहले से था मैं 
लेकिन एहसास अब हो रहा है
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं

पर महसूस अब हो रहा है !!
Alone Shayari in Hindi
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे !!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है !!

Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi

Zindagi Alone Shayari

Zindagi Alone Shayari
Zindagi Alone Shayari
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !!
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है !!
Zindagi Alone Shayari
किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं !!
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफ़र
ज़िंदगी के हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होता !!
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की ओर चल रहा हूँ !!

Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi

Naseeb Zindagi Alone Shayari

Naseeb Zindagi Alone Shayari
तन्हाइयों से कह दो कहीं और दिखाए अपना जलवा
हम तो कब के मर गए हम पे वक़्त बर्बाद न करे !!
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते !!
Naseeb Zindagi Alone Shayari
ज़िंदगी के सफर में अकेले रह गए
जो हमें अपना कहते थे, वही पराये हो गए !!
किसी को मुफ्त में मिल गया वो सख्श
जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था !!
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया !!

Read Also: Baat Nahi Karne Ki Shayari

Painful Zindagi Alone Shayari

Painful Zindagi Alone Shayari
भीड़ में तन्हा हूँ, अकेले में बेजान
क्या करें ये दिल, अब हुआ है वीरान !!
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए !!
Painful Zindagi Alone Shayari
अकेले छोड़ चले हो तुम जरा सोच लिया करो
दिल है पीछे बैठा ज़रा मूड के देख लिया करो !!
ज्यादा कुछ ख्वाहिशें नहीं हैं ए जिंदगी तुझसे
बस तू जरा सुकून से ही गुजर, इतना काफी है !!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं !!

Read Also: Ignore Shayari in Hindi

Sad Alone Shayari

Sad Alone Shayari
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है !!
ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था
फिर एक हमदर्द मिला, उसी से दर्द मिला !!
Sad Alone Shayari
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा !!
न जाने किस बात पे नाराज़ है वो हमसे 
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती !!
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बीच !!

Read Also: Miss You Shayari in Hindi

Alone Shayari 2 Lines

Alone Shayari 2 Lines
खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना
जब तक ये सांसे चलती है कोई कंधा नहीं देता !!
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है !!
Alone Shayari 2 Lines
महफिले तो हजारों मिल जाएगी
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हुं !!
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते !!
आज इतना तनहा महसूस किया खुद को
जैसे लोग दफना कर चले गए हो !!

Read Also: Akelapan Shayari in Hindi

Feeling Alone Sad Shayari

Feeling Alone Sad Shayari
Feeling Alone Sad Shayari
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !!
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमें
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते-चाहते !!
Feeling Alone Sad Shayari
Feeling Alone Sad Shayari
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में
मैं गया जिस भी शहर मैंने खुद को अकेला पाया !!
जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है
जिसका दिल टूटा हो वो तन्हा अकेला होता है !!
इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूं
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं !!

Alone Sad Shayari in Hindi

Alone Sad Shayari in Hindi
Alone Sad Shayari in Hindi
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !!
सब कुछ बदल जाता है उम्र के साथ
पहले जिद करते थे अब सब्र करते हैं !!
Alone Sad Shayari in Hindi
Alone Sad Shayari in Hindi
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं !!
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी !!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा 
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा !!

Alone Sad Shayari in English

Alone Sad Shayari in English
Alone Sad Shayari in English
Akelepan Mein Teri Yaaden Bichhakar Rota Hoon 
Dil Ki Geharaiyon Mein Teri Baaten Chhupakar Rota Hoon.
Apno Ne Akela Itna Kar Diya Ke 
Ab Akelapan Hee Apna Lagta Hai.
Alone Sad Shayari in English
Alone Sad Shayari in English
Aadat Badal Gai Hai Waqt Kaatane Ki
Himmat Hee Nahin Hoti Dard Baantane Ki.
 Akele Baithane Ka Ek Alag Ehasaas Hota Hai 
Ek Apna Saaya Hee Jeevan Bhar Saath Hota Hai.
Woh Mujhse Bichhada to Bichhad Gai Jindagee
Main Zinda to Raha Magar Zindon Mein Na Raha.

Alone Shayari in English Hindi

Alone Shayari in English Hindi
Meethi See Khushaboo Mein Rehte Hai Gumsum 
Apne Ehasaas Se Baant Lo Tanhai Meri.
 Tere Paas Meri Yaadon Ka Mela Rahega 
Bheed Mein Rehkar Bhee Too Akela Rahega.
Alone Shayari in English Hindi
Akela Rota Chhod Gaya Vo Insaan Bhee Mujhe Jo 
Kal Tak Kehta Tha Rona Mat Tumhe Meree Kasam.
Akele Rehna Bhi Kya Khoob Kaarigari Hai
Sawal Bhi Khud Ke Hote Hain Aur Jawab Bhi Khud Ke.
Pehle Tum Sath the to Chalte the Mere Pair 
Ab Tanha Hokar to Bas Ladkhadate Hain.

Alone Shayari in English

Alone Shayari in English
Yoon Bhi Hua Raat Ko Jab Log So Gae
Tanhai Aur Main Teri Baaton Mein Kho Gae.
Tumhare Bagair Ye Waqt Ye Din Aur Ye Raat
Guzar to Jate Hain Magar Guzaare Nahin Jate.
Alone Shayari in English
Jin Ke Paas Hoti Hain Umer Bhar Ki Yadain
Woh Log Tanhai Mein Bhi Tanha Nahi Hote.
Khawab Kee Tarah Bikhar Jane Ko Jee Chahta Hai
Aisi Tanhai Ke Mar Jane Ko Jee Chahata Hai.
Akela Hoon to Kya Hua Dard Ka Sath Hai
Dil Ki Geharaiyon Mein Basee Ye Aawaz Hai
.

Similar Posts